दो मासूम बच्चों के साथ पहुंची थी जनसुनवाई में, सिस्टम से निराश होकर उठाया खौफनाक कदम
जबलपुर। पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चल रही जनसुनवाई के दौरान जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की। महिला के साथ उसके दो मासूम बच्चे भी मौजूद थे। अचानक हुई इस घटना से कार्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
महिला की पहचान द्रौपदी विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो अधारताल थाना क्षेत्र के पन्नी मोहल्ले में अपने दो छोटे बच्चों के साथ रहती है। जानकारी के अनुसार, वह लंबे समय से पति की मारपीट और प्रताड़ना से परेशान थी और न्याय की आस में SP ऑफिस पहुंची थी।
जनसुनवाई में जब उसे राहत नहीं मिलती दिखी, तो उसने वहीं जहर खा लिया। मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल डायल-100 की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, महिला ने पहले भी थाने में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन घरेलू विवाद के चलते मामला सुलझ नहीं सका। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और महिला के पति से भी पूछताछ की जा रही है।
यह घटना न केवल घरेलू हिंसा के गंभीर हालात की ओर इशारा करती है, बल्कि यह भी सवाल खड़े करती है कि महिलाओं को न्याय दिलाने की व्यवस्था कितनी प्रभावी है।