terms-and-conditions

[full_width] 
सच की दुनिया के चुनाव पर आपका धन्यवाद।सच की दुनिया के बारे में।सच की दुनिया .कॉम (वेबसाइट) एक बेहद व्यापक सूचना तंत्र पोर्टल है जोकि हिन्दी में है। यह आपके विभिन्न तरह के जानकारियों में वृद्धि करता है इसके विषय वस्तु में अच्छी जीवनशैली और मनोरंजन का समावेश होता है। अपने ग्राहकों को यह पोर्टल ऐसी कई सेवाएं प्रदान करता है। वेबसाईट के विषय वस्तु में इस पोर्टल का खुद का योगदान होता है और अन्य विषय दूसरे हिन्दी के वेबसाइट से लिया गया होता है। इस प्रकार से यह सम्मिश्रण होता है। सच की दुनिया की धारिता अधिकांश समाचार होता है किंतु समाचार के अलावा इसमें हिंदी अंग्रेजी शब्दकोश स्वास्थ्य एवं सेहत, यात्रा, गीत संगीत, चलचित्र, छायाचित्र, विडीयोज, ज्योतिषी और धर्म का भी है। रफ्तार का स्वामित्व प्रबंधन एवं प्रचार प्रसार पूरी तरह से सच की दुनिया का है।शर्तों का स्वीकारोकृतिसच की दुनिया आपको रायल्टी मुक्त, अपरिवर्तनीय एवं अबहिष्कारक अनुज्ञा पत्र प्रदान करता है कि आप सच की दुनिया के वेबसाईट (www.sachkidunia.com) का प्रयोग कर सके है। इस अनुज्ञापत्र का एकमात्र उद्देश्य है कि आप सच की दुनिया द्वारा उपलब्ध कराये गये सेवाओं का आबंटित उपभोग कर सकें। ये सेवाएं उपरोक्त शर्तों के अधीन आपको प्रदान किया जायेगा। सच की दुनिया के वेबसाईट के इस्तेमाल करने के साथ ही आप इस बात से स्वतः सहमत हो जाते है कि आप सच की दुनिया के शर्तों का अनुपालन करेंगें। यह एक इकरारनामा है उपभोक्ता और सच की दुनिया के मध्य जिसमें आपको आपके अधिकार के बारे में, सच की दुनिया के इस्तेमाल के बारे में बताया गया है। आप सच की दुनिया के वेबसाईट का इस्तेमाल उसी तरह से करेंगे जैसा कि इस करारनामे में बताया गया है और सच की दुनिया को यह अधिकार होगा कि इन शर्तों का वह नवीनिकरण कर सकें आप यदि इस इकरारनामा के शर्तों से असहमत है तो आप सच की दुनिया के सेवाओं का उपयोग नहीं करने के लिये स्वतंत्र है।सेवाओं का वर्णनसच की दुनिया अपने उपभोक्ताओं को किसी अन्य वेबसाईट के पोर्टल से सीधा संपर्क साधने की सुविधा प्रदान करता है। अपने नेटवर्क के माध्यम से इस्तेमाल कर्ताओं को वेब आधारित विषय वस्तु संप्रेषण के औजार, साधन और व्यक्तिगत सुविधाओं प्रदान करता है। आप इस बात को समझते है और साथ ही सहमत भी है कि प्रस्तुत किये गये सेवाओं में समाहित होंगे सच की दुनिया और आपके बीच की वार्ता और आप इससे अन्यत्र नहीं जायेंगे। आप इस बात से सहमत है कि सच की दुनिया अपने वर्तमान उपलब्ध सेवाओं में सुधार ला सकता है जोकि इस करारनामे में दिये गये शर्तों के अधीन होगा। आप यह जानते है और इस बात से सहमत है कि सच की दुनिया गलत सूचना या सूचना के गलत जगह पहुंचने की कोई जिम्मेवारी नहीं लेगा अथवा इन सेवाओं के उपलब्ध नहीं होने के लिये उत्तरदायी नहीं होगा।हर हाल में आपका पत्राचार व्यवसायिक/ कारोबारी क्रियाकलाप आपके उत्पाद का तीसरे पक्ष के समक्ष प्रोत्साहन किसी भी अन्य सेवा प्रदत्त करने वाली एजेंसी के माध्यम से, जिसमें कीमत की अदायगी संबंधित वस्तुओं का ग्राहक तक पहुंचाने या किसी भी अन्य सेवा की जिम्मेवारी पूरी तरह से आपकी और तीसरे पक्ष का ही होगा। यहां तक कि उन सेवाओं को यदि सच की दुनिया का नाम भी दिया जायेगा तो उनके टूट-फूट या किसी तरह के व्यवधान अथवा अतिक्रमण की जिम्मेवारी हमारी नहीं होगी।तीसरे पक्ष की सहमतिसच की दुनिया एक स्वचालित पोर्टल है जिसका तीसरे पक्ष के वेबसाईट से स्वतः संपर्क होता है और जिस पर सच की दुनिया का कोई नियंत्रण नहीं रहता है। ना ही ऐसी सूचनाओं, आंकड़ों, विषय वस्तु, सॉफ्टवेयर संगीत, धुन या आवाज, छायाचित्र, ग्राफिक्स, वीडियो, संदेश अथवा किसी भी विषय वस्तु पर जो तीसरे पक्ष के वेबसाईट से लिया गया है सच की दुनिया किसी तरह से उत्तरदायी नहीं है। सच की दुनिया स्वत: तकनीक का इस्तेमाल मात्र तीसरे पक्ष के वेबसाईट तक पहुंचने के लिये करता है। किसी भी हाल में तीसरे पक्ष के किसी भी अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं करता है। सच की दुनिया किसी तीसरे पक्ष के वेबसाईट, उसके उत्पाद, सेवा या विषय वस्तु को संपोषण नहीं करता है।हमारे वेबसाईट पर दिखाये गये परिणाम किसी अन्य वेब स्त्रोत से भी उपलब्ध हो सकते है। जब कि वास्तविक विषय वस्तु उनका स्वामित्व, प्रसारण और कोई भी अन्य दायित्व संबंधित वेबसाईट का होगा ना कि सच की दुनिया का, सच की दुनिया अपने वेबसाईट पर कोई डाउनलोडिंग सेवा नहीं उपलब्ध कराता है। सच की दुनिया ऐसे बाहरी वेबसाईट के उपलब्धता के लिये कतई जिम्मेवारी नहीं लेता है ना ही ऐसे किसी वेब साईट के विषय वस्तु विज्ञापन, उत्पाद या किसी भी अन्य उपलब्ध सामग्री अथवा स्त्रोत के प्रति कोई जिम्मेवारी लेगा। सर्वोदय दर्पण.कॉम पर किसी भी अन्य वेबसाईट द्वारा प्रस्तुत कोई गैर कानूनी, अभद्र या आपत्तिजनक वस्तु जो वर्तमान नियमों के अन्दर वर्जित है और कड़ाई से बन्द किये गये है यदि आता है तो उसके लिये हम उत्तरदायी नहीं है। हालांकि सच की दुनिया की ओर से यह सतत, सजग प्रयास रहता है कि किसी तीसरे पक्ष द्वारा कोई भी आपत्तिजनक सामग्री को हटा दिया जाये। ऐसे किसी भी आपत्तिजनक वस्तु का आगमन यदि किसी अन्य वेबसाईट के माध्यम से होता है तो आप सच की दुनिया को तुरन्त जागरूक करें। साथ ही आप इससे सहमत है कि सच की दुनिया ऐसे किसी भी तरह से कभी जिम्मेदार नहीं होगा। किसी अन्य साईट द्वारा प्रस्तुत सूचना या विषय वस्तु के अनुकरण या भरोसा करने पर किसी वस्तु या बताये गये सेवाओं का उपयोग करने से कोई समान या किसी भी प्रकार की क्षति होती है तो उसके लिये सच की दुनिया जिम्मेदार नहीं है।विषय वस्तु को अपलोड करने पर इस्तेमालकरता का दायित्वसार्वजनिक करने वाले या निजी तौर पर संप्रेषण करने वाले की होती है जिसने उन्हें बनाया और संप्रेषित किया है। आपकी उस विषय वस्तु को अपलोड करने के साथ पूरी जिम्मेवारी आती है, किसी अन्य माध्यम से किसी को भेजते है अथवा किसी अन्य सेवा का इस्तेमाल करते है। किसी भी परिस्थिति में सच की दुनिया या उसके सहयोगी, अधिकारी, ऐजेंट या कर्मचारी सामग्री के विषय वस्तु के लिये जिम्मेदार होंगें।आपको यह चेतावनी दी जाती है कि आप ऐसे किसी विषय की मेजबानी नहीं करेंगे, ना ही प्रदर्शित करेंगे, ना अपलोड करेंगे, ना ही छपेंगे, ना ही ऐसी कोई सूचना किसी के साथ साझा करेंगे जोकिःकिसी अन्य व्यक्ति का है और आपका उस पर कोई अधिकार नहीं हैं।पूरी तरह से खतरनाक है, भड़काऊ है, धर्मांथ है, अभद्र है, र्निलज है, किसी अन्य के निजी अधिकारों का उल्लंघन है, घृणा फैलाने वाली है, नस्लवाद को बढ़ावा देता है, आपत्तिजनक है, कालेधन को बढ़ावा देता है, जुआ खेलने के लिये प्रोत्साहित करता है अथवा किसी भी अन्य दृष्टि से कानून के विरुद्ध है। नाबालिगों के लिये हानिकारक है।किसी अन्य के कॉपीराइट्स, पेटेंट, ट्रेडमार्क या प्रोपराईट्री अधिकार का हनन करता है।किसी अन्य कानून का उल्लंघन करता है।ऐसे गैर जिम्मेदाराना संदेश जो दूसरों को ठेस पहुंचाती है, समुदाय को बरगलाती है, स्वभाव से द्धिअर्थी है।सॉफ्टवेयर वायरस हो, किसी अन्य कम्पयूटर का कोड हो, किसी अन्य का किया हुआ कोई प्रोग्राम हो, किसी अन्य कम्पयूटर रिर्सोस क्रियान्वयन को व्यवधान पहुचाने का प्रयास किया गया हो।कोई भी ऐसा कार्यक्रम जोकि राष्ट्र की एकता, अखण्डता, सार्वभौमिकता, स्वाभिमान के विरुद्ध हो, अथवा किसी पड़ोसी मित्र राष्ट्र के साथ के सद्भावना पर कोई विपरीत प्रभाव डालती है या जन सामान्य को भड़काने वाली है या किसी भी किये गये अपराध के छानबीन में व्यवधान उपस्थित करता है अथवा किसी भी तरह से राष्ट्र के गौरव को ठेस पहुंचाता है।सच की दुनिया इस तरह के विषय वस्तु को अपने वेबसाईट से हटाने का संभव प्रयास करेगा। किन्तु इस बात की संभावना है कि आप इस तरह के किसी आपत्तिजनक सामग्री का सामना अपने वेबसाईट का इस्तेमाल करते समय करें।आप जब कभी किसी विषय वस्तु को अपलोड करते है या संग्रहित करते है या कथानक को हमारे सेवा के माध्यम से किसी को भेजते है तो आप सच की दुनिया और उनके दुनिया भर में फैले सहयोगियों को इस बात का अनुज्ञापत्र देते है कि वे इस विषय वस्तु को संग्रहित करें। पुनः जीवित करें, तब सृजन करें, लोगो को बताये, छापें, इसका विवरण करें अथवा जनता में इसे प्रदर्शित करें।क्षतिपूर्णइकरारनामा में मंजूर किये गये शर्तों के उल्लंघन करने से यदि आपको कोई क्षति होती है तो सच की दुनिया उसके अधिकारी, ऐजेंट, कर्मचारी से आप कोई क्षतिपूर्ति जैसे कि वकील का फीस, कीमत या अन्य टैक्स का आप नहीं करेंगे। ऐसा कोई भी दावा यदि उत्पन्न होता है।(अ) आपके वास्तवकि या इकरारनामों में दिये गये शर्तों का आरोपित उल्लंघन करने(ब) किसी भी तीसरे पक्ष द्वारा हमारे वेबसाईट इस्तेमाल करने पर आप पर किसी तरह का दावा दायर किया जाता है या आपके द्वारा किसी भी विषय वस्तु को भेजने, संप्रेषित करने या किसी अन्य को उपलब्ध कराने से किसी के बौद्धिक संपदा अधिकार का हनन होता है, किसी की मृत्यु होती है या संपत्ति की क्षति होती है तो सच की दुनिया उसकी जिम्मेवारी नहीं लेगा। दावा के विपरीत होने के स्थिति में सच की दुनिया बचाव के काम करेगा। आप हमारे सहमति के बगैर कोई भी दावे का निपटना नहीं करेंगे और इसके लिये पूर्व में लिखित सहमति आवश्यक होगी जोकि किसी गैरवाजिब वजह के बिना रोका नहीं जायेगा।गोपनीयता नीतिसच की दुनिया अपने दायित्व का सुचारु तौर से संचालन करने के लिये किसी भी तरह के सूचना को एकत्रित करेगा और आपको बेहतरीन सुविधायें उपलब्ध करायेगा और अपने अनुभवो का लाभ आप तक पहुंचाएगा। सच की दुनिया के गोपनीयता नीति ने अब तक आपको समझा दिया है कि किस प्रकार से आपके व्यक्तिगत आंकड़े और गोपनीयता को सुरक्षित रखा जाता है। जब तक कि आप हमारे सेवाओं का उपभोग करते है। आप इस बात से सहमत है कि सच की दुनिया आपके आंकड़ों को अपने गोपनियता के नीति के तहत प्रयोग कर सकता है।दावा छोड़ देनासच की दुनिया साईट द्वारा उपलब्ध कराये गये सेवाएं, अंतर्वस्तु, सॉफ्टवेयर, सूचनाएं जैसे है वैसा है के आधार पर प्रस्तुत किया जाता है। आप सच की दुनिया साईट के रास्ते किसी सेवा या ऑन लाईन पोर्टल के संपर्क में आते है तो सच की दुनिया आपको बेहतर सेवा उपलब्ध कराने में मद करता है यह आप अपनी जिम्मेवारी से करते है। सच की दुनिया और उसके सहयोगी ऐसे किसी भी दावा का परित्याग करेंगें (प) जो किसी ज्ञापन, उद्घोषणा, वारंटी, गारंटी, किसी तीसरे पक्ष के द्वारा उपलब्ध कराई गई सेवा, या उनके द्वारा दी गई किसी गारंटी/ वारंटी, उद्घोषणा जो किसी विशेष उद्देश्य के लिये जारी किये गये है। (पप) किसी व्यवहार के सिलसिले से उत्पन्न कोई वारंटी, निष्कासन या व्यापार के इस्तेमाल (3) कोई देयता, अधिकार, दावा, आभार, टारट में कोई प्रतिकार हमारी ओर से कोई चूक हुई हो अथवा नहीं या किसी तीसरे पक्ष का अंतर्वस्तु। हम इस बात का कोई भरोसा नहीं दिलाते है कि सच की दुनिया के साईट के अंतर्वस्तु और उपलब्ध कराई गई सेवाएं आपके आवश्यकताओं को पूरा करेगा, समय पर सूचना उपलब्ध कराएगा, आबंटित तौर पर बिना किसी रुकावट के अथवा भूल के या सेवा में हुये किसी भी रूकावट की जिम्मेवारी हमारी नहीं होगी।क्योंकि सच की दुनिया एक स्वचालित पोर्टल है जोकि तीसरे पक्ष के वेबसाईट से सूचीबद्ध है। यदि इस्तेमाल कर्ता और अन्य तीसरे पक्ष के मध्य कोई विवाद होता है तो आप इससे सहमत है कि आप सच की दुनिया (इसके एजेन्टस, सहयोगी, कर्मचारी) को किसी भी तरह के दावे, मांग क्षति (वास्तविक और संभावित) किसी भी प्रकृति और तरीके के ज्ञात-अज्ञात, संदेहास्पद-निःसन्देह, प्रकट और अप्रकट हर पल में सच की दुनिया को विवाद से मुक्त रखा जायेगा।सीमित दायित्वसच की दुनिया आपके प्रति उत्तरदायी नहीं होगा। (इकरारनामा के अनुसार, वारंटी के तहत, टारट के तहत, लापरवाही के प्रति या किसी अन्य व्यक्ति के प्रति किसी भी प्रकार के वसूली, किसी क्षति के लिये भरपाई) और ना ही किसी भी तीसरे पक्ष के लिये जबकि आप हमारे सेवाओं का उपयोग कर रहे है।नोटिसयदि आपको कोई नोटिस दी जायेगी तो उसे सच की दुनिया की वेबसाईट पर प्रदर्शित किया जायेगा और यह यथेष्ट समय तक दिखाया जायेगा ताकि आप नोटिस एवम उसके विषय वस्तु से अच्छी तरह से वाकिफ रह सके।ट्रेडमार्क सूचनाआप इस बात से सहमत है कि सच की दुनिया के पूर्व अनुमति के बिना आप सच की दुनिया के ट्रेड मार्क लोगो या छाप रूप रेखा का प्रदर्शन नहीं करेंगे।विविध

यह इकरारनामा भारतीय कानून से प्रचलित होगा। आपने इस बात की अपरिवर्तनीय सहमति दी है कि सच की दुनिया के साथ यदि कभी किसी भी प्रकार का विवाद होता है तो वह स्थानीय न्यायालय के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत होगा। इस करारनामा से आप पायबन्द है और आपके संभावित उत्तराधिकारी या प्रतिनिधि और उपरोक्त सभी शर्तें उन पर लागू होगी। हम इस इकरारनामा के अनुसार शर्तें उन पर भी लागू कर सकते है अथवा हमारे सहयोगी कर सकते है जिनका जुड़ाव सच की दुनिया से है। यदि हमने किसी शर्त को आप पर कड़ाई से लागू नहीं की है तो यह आपको यह अधिकार नहीं देता है कि हम अपने अन्य शर्तों को लागू नहीं करेंगे।