जबलपुर। शहर के बीचों-बीच मदनमहल लिंक रोड पर रेल पटरियों के किनारे लंबे समय से चल रहे रसोई गैस रिफिलिंग के अवैध कारोबार का बुधवार रात पुलिस ने भंडाफोड़ किया। मुखबिर की पुख्ता सूचना पर पहुंची मदनमहल थाना पुलिस ने मौके पर दबिश देकर एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी से गैस सिलेंडर, तौल कांटा, रेग्युलेटर, कम्प्रेशर मशीन और पाइप समेत रिफिलिंग के सारे उपकरण जब्त कर लिए गए।
थाना प्रभारी संगीता सिंह के अनुसार, देर रात सूचना मिली थी कि लिंक रोड स्थित शराब दुकान के पास एक टपरे में युवक घरेलू गैस सिलेंडर से ऑटो में गैस भर रहा है। टीम ने तत्काल घेराबंदी करते हुए छापा मारा और आरोपी विकास ठाकुर उर्फ ‘अक्कू’ (गंगानगर) को पकड़ लिया। पूछताछ में वह गैस रिफिलिंग से जुड़े सवालों का कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिस टीम को देखकर आरोपी ने यूनिट की छत से कूदकर भागने की कोशिश की, लेकिन तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत पकड़ लिया।
गौरतलब है कि इस ठिकाने पर पिछले तीन सालों में कई बार पुलिस कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन हर बार कुछ ही दिनों में यह गोरखधंधा फिर से शुरू हो जाता है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस अवैध कारोबार के पीछे और कौन-कौन शामिल हैं और गैस की सप्लाई कहां से आ रही थी।