जबलपुर। रांझी क्षेत्र का रहने वाला एक युवक घर से कार लेकर निकला और फिर लौटकर नहीं आया। परिजनों की तलाश और गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसी बीच नर्मदा की बड़ी नहर से युवक का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। परिजनों ने शव की पहचान रितेश विश्वकर्मा के रूप में की। पुलिस ने घटनास्थल की परिस्थितियों को देखते हुए हत्या की आशंका जताई है।
बरगी चौकी प्रभारी सरिता पटेल ने बताया कि मृतक रितेश विश्वकर्मा 24 अगस्त की रात अपनी इनोवा कार (क्रमांक एमपी 20 सीजी 7482) लेकर घर से निकला था। 25 अगस्त की सुबह बरगी पुलिस चौकी को सूचना मिली कि नहर किनारे एक कार खड़ी है और पास ही खून के धब्बे भी मिले हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो कार अनलॉक मिली, लेकिन उसमें मोबाइल और अन्य सामान नहीं था। कार के नंबर से परिजनों तक सूचना पहुंचाई गई।
इधर रांझी थाना पुलिस और बरगी नगर चौकी की टीम लगातार सर्चिंग करती रही। 26 अगस्त की शाम को कार से कुछ किलोमीटर दूर नहर में एक शव दिखाई दिया, जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया। शव की पहचान रितेश विश्वकर्मा के रूप में की गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा किया और शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा।
मृतक के पिता सुधीर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि 24 अगस्त की रात करीब साढ़े आठ बजे रितेश कार लेकर घर से निकला था, लेकिन देर रात तक नहीं लौटा। इसके बाद 25 अगस्त को रांझी थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस को प्रथमदृष्टया संदेह है कि रितेश का किसी से विवाद हुआ होगा, क्योंकि घटनास्थल पर खून के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि विवाद के बाद उसकी हत्या कर शव नहर में फेंक दिया गया।