धार (मध्यप्रदेश)। धार जिले के गंधवानी से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित बिल्दा गांव के साप्ताहिक हाट बाजार में शुक्रवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब पटाखा दुकानों से अचानक भीषण आग भड़क उठी। कुछ ही देर में लपटों ने बाजार की 20 से अधिक दुकानों और पास के पांच मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में तीन लोग झुलसकर घायल हुए हैं, जबकि लगभग 50 लाख रुपए से अधिक का नुकसान बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया—चिंगारी से मचा कहर
घटना प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाजार में एक दुकान पर एक बच्चा पटाखे देख रहा था, तभी अचानक एक पटाखे की चिंगारी उछलकर पास रखे दूसरे पटाखों पर जा गिरी, और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास की दुकानों में पटाखों के साथ अन्य ज्वलनशील सामान भी रखा हुआ था, जिससे आग तेजी से फैलती चली गई।
तीन घंटे तक जलता रहा बाजार
स्थानीय व्यापारी शब्बीर बोहरा के अनुसार, आग दोपहर में लगी और शाम चार बजे तक धधकती रही। एक बाइक भी आग की चपेट में आ गई। आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि पास के मकानों तक पहुंच गईं और उनमें रखा घरेलू सामान भी जलकर खाक हो गया।
दमकल और ग्रामीणों की तत्परता से बड़ा हादसा टला
आग की सूचना मिलते ही दमकल दल और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर दुकानों के अंदर रखा सामान निकालने की कोशिश की। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद शाम साढ़े चार बजे आग पर काबू पा लिया गया। भीड़भाड़ वाले हाट बाजार और पास के रिहायशी इलाकों में आग लगने के बावजूद बड़ा जनहानि वाला हादसा टल गया।
प्रशासन मौके पर पहुंचा
सूचना मिलते ही गंधवानी तहसीलदार और स्थानीय प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर मुआवजा और नुकसान के आकलन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।