जबलपुर। शहर में लगातार बढ़ रही चेन स्नेचिंग की वारदातों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने तीन शातिर युवकों को पकड़ लिया, जो बिना नंबर प्लेट वाले स्कूटर पर घूमकर महिलाओं के गले से चेन और मंगलसूत्र झपटते थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से लूटा गया सोने का सामान जब्त किया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने 7 लूट की वारदातों को कबूल किया है। जांच में खुलासा हुआ है कि यह कुल 5 युवकों का गिरोह है, जिसने जबलपुर सहित अन्य क्षेत्रों में 8 वारदातों को अंजाम दिया।
संजीवनीनगर थाने की जांच में सामने आए इस गिरोह के तीन सदस्यों की पहचान हर्ष झारिया (निवासी पीएंडटी कॉलोनी, संजीवनीनगर), संतोष चौधरी (मदर टेरेसा नगर कॉलोनी, माढ़ोताल) और रोहित रैकवार (उजारपुरवा निवासी) के रूप में हुई है। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके अन्य दो साथी पीयूष और रिंकू फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि गिरोह ने संजीवनीनगर, गढ़ा, सिविल लाइन, तेंदूखेड़ा और कटनी में लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों में हर्ष को पुलिस ने “अपराधिक प्रवृत्ति का युवक” बताया है।