जबलपुर। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जबलपुर रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने देशभक्ति का अनूठा संदेश देते हुए ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय रेल, जीआरपी लाइन एवं थाना जीआरपी जबलपुर के स्टाफ ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय रेल से प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 तक तिरंगा रैली निकाली, जिसने पूरे रेलवे स्टेशन परिसर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया।
रैली में हाथों में लहराते तिरंगे और "भारत माता की जय" के गगनभेदी नारों से माहौल गूंज उठा। जीआरपी अधिकारियों ने उपस्थित यात्रियों और नागरिकों को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़ने की प्रेरणा दी, साथ ही राष्ट्रध्वज के महत्व और सम्मान पर प्रकाश डाला।
अधिकारियों ने अपील की कि स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रत्येक नागरिक अपने घर, प्रतिष्ठान और वाहन पर तिरंगा फहराकर देश के प्रति सम्मान और गर्व व्यक्त करे।