कम दाम में बाइक बेचने की फिराक में खड़ा था शातिर चोर .... पुलिस ने दबोचा, 6 चोरी की मोटर साइकिलें बरामद

 



जबलपुर।गढ़ा थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो कम दाम में मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में खड़ा था। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सर्वेन्ट क्वार्टर रोड के पास से युवक को धर दबोचा।

पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम अरविंद यादव (32 वर्ष) निवासी परियट पनागर, हाल निवासी मडफैया संजीवनी नगर बताया। जब पुलिस ने उससे मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे, तो वह कोई कागज नहीं दिखा सका। सघन पूछताछ में उसने कबूल किया कि 8-10 दिन पहले गंगानगर कोरी मोहल्ला से उक्त मोटरसाइकिल चोरी की थी।

यही नहीं, आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि उसने विभिन्न इलाकों से कुल छह मोटरसाइकिलें चोरी की हैं। इनमें से एक बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक को उसने त्रिपुरी कलारी के पास से और एचडी डीलक्स कंपनी की बाइक को मेडिकल कॉलेज क्षेत्र से चोरी कर बड्डा दादा ग्राउंड में छिपाकर रखा था। इसके अलावा, एचएफ डीलक्स (एमपी 20 एनएसी 98) को पनागर खेरमाई मंदिर के पास से, बिना नंबर की पैशन प्रो को तिलवारा ब्रिज के पास से, और टीवीएस स्पोर्ट (एमपी 20 एनपी 2848) को अधारताल क्षेत्र से चोरी करने की बात स्वीकार की।

गढ़ा थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम ने आरोपी की निशानदेही पर बड्डा दादा ग्राउंड और मदनमहल दरगाह के पास दबिश देकर कुल छह चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। इनमें गंगानगर कोरी मोहल्ला से चोरी हुई होंडा ड्रीम मोटरसाइकिल भी शामिल है।

पुलिस ने सभी मोटरसाइकिलें जप्त कर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी चोरी की बाइकों को कबाड़ और कम दाम में बेचने की फिराक में था।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने