आटा चक्की में दर्दनाक हादसा: महिला की बेल्ट में फंसकर मौत, शरीर के हुए कई टुकड़े



रीवा। एक दर्दनाक हादसे में आटा चक्की की बेल्ट की चपेट में आकर एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना गंभीर था कि बेल्ट की तेज रफ्तार में महिला का शरीर क्षत-विक्षत हो गया। यह घटना बुधवार शाम नईगढ़ी थाना क्षेत्र के कुर्मियान गांव में हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी रामनारायण पटेल अपने घर में तेल मिल और आटा चक्की का संचालन करते हैं। उनकी पत्नी रामरती (42) घरेलू कामों के साथ-साथ मिल के कार्यों में भी सहयोग करती थीं। बुधवार शाम एक ग्राहक को तेल देने के लिए जब रामरती मशीन के समीप पहुंचीं, तभी उनका साड़ी का पल्लू अचानक 15 हॉर्स पावर की मोटर से चल रही आटा चक्की के बेल्ट में फंस गया।

देखते ही देखते उनका शरीर बेल्ट में बुरी तरह उलझ गया और गंभीर रूप से क्षत-विक्षत हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पूरा घटनाक्रम महज कुछ सेकंड में घट गया, किसी को कुछ समझ आता उससे पहले ही सबकुछ समाप्त हो चुका था।

चीख-पुकार सुनकर परिवार और पड़ोसी मौके पर पहुंचे और तत्काल मशीन को बंद किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

शव के हिस्से कपड़े में बांधकर लाए गए मॉर्चुरी

सूचना मिलने पर नईगढ़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। प्रधान आरक्षक राकेश कुमार सिंह के अनुसार, महिला के शरीर के अवशेषों को एकत्र कर कपड़े में बांधकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नईगढ़ी की मॉर्चुरी भेजा गया। पुलिस ने घटना को लेकर मर्ग कायम कर लिया है और जांच जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने