तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से दो की मौत, एक गंभीर घायल...चालक फरार


गौर चौकी क्षेत्र में बरेला-नागपुर हाईवे पर हादसा, तेज बारिश के बीच हुआ


टकराव

जबलपुर।गुरुवार दोपहर को तेज रफ्तार और बारिश ने मिलकर एक दर्दनाक हादसे को जन्म दे दिया। गौर चौकी अंतर्गत बरेला-नागपुर हाईवे पर स्थित नगर निगम की 30 पीली बिल्डिंग के पास एक तेज रफ्तार ट्रक (क्रमांक MP15 HA 5990) ने मिक्सचर मशीन लेकर जा रहे पिकअप वाहन (क्रमांक MP19 GA 5933) को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन डिवाइडर से जा भिड़े।

हादसे में पिकअप सवार तीन में से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक काफी तेज रफ्तार में था और उस समय भारी बारिश भी हो रही थी, जिससे सड़क पर दृश्यता कम हो गई थी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी मिलते ही बरेला थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा और गौर चौकी की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही ट्रक चालक की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने