सतना। शहर की पुष्पराज कॉलोनी में बुधवार देर रात एक ई-रिक्शा चालक के घर में एयर कंडीशनर फटने से भीषण आग लग गई। हादसे में पूरा घर जलकर खाक हो गया और लाखों रुपये का घरेलू सामान नष्ट हो गया। राहत की बात यह रही कि घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई।
21 दिन पहले खरीदा था एसी, बंद स्थिति में हुआ ब्लास्ट
जानकारी के अनुसार, घर के मालिक धेनू गुप्ता ई-रिक्शा चलाते हैं और अपनी वृद्ध मां के साथ वहीं रहते हैं। उन्होंने 11 जून को लॉयड कंपनी का डेढ़ टन का एसी शहर के "मोबाइल मार्ट" से खरीदा था, जिसे कंपनी द्वारा इंस्टॉल भी कराया गया था। हादसे के वक्त एसी बंद था, बावजूद इसके उसमें ब्लास्ट हुआ, जिससे आग ने पूरे मकान को अपनी चपेट में ले लिया।