‘पुष्पा स्टाइल’ शराब तस्करी का पर्दाफाश: टैंकर के 7 चेंबर में छुपाई एक करोड़ की खेप

 



आगर मालवा में पुलिस ने एक बड़े शराब तस्करी के मामले का पर्दाफाश किया है। फिल्म 'पुष्पा' की कहानी की तरह ही एक टैंकर में अवैध शराब की खेप छिपाकर ले जाई जा रही थी, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी गई है।


टैंकर के अंदर सात अलग-अलग चेंबर बनाए गए थे, जिनमें से छह में महंगे ब्रांड्स की शराब की पेटियां भरी थीं, जबकि एक चेंबर खाली रखा गया था ताकि किसी को शक न हो।

कोतवाली पुलिस ने सुसनेर रोड पर संदिग्ध टैंकर को रोका और उसे थाने ले जाकर कटर से काटा। खुलासा होने पर पुलिस भी हैरान रह गई। टैंकर के बाहर ‘ओनली फॉर एडिबल ऑयल’ लिखा था, जो इस शराब की तस्करी को छुपाने के लिए किया गया छलावा था।

पुलिस के मुताबिक, यह टैंकर चंडीगढ़ से गुजरात जा रहा था, रास्ते में राजस्थान और मध्यप्रदेश से होकर गुजर रहा था। टैंकर के ड्राइवर से पूछताछ जारी है, और पुलिस ने सभी शराब की पेटियां जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने