सदर बाजार में लग्जरी कार सवार चोरों का 'रॉयल ऑपरेशन', दिनदहाड़े उठाए गंज

 



जबलपुर। शहर की सबसे भीड़भाड़ वाली जगहों में शुमार सदर बाजार अब सिर्फ कारोबारियों की रौनक नहीं, बल्कि लग्जरी चोरों का नया अड्डा भी बनता जा रहा है। मंगलवार सुबह करीब 8 बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसने शहर की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि काली मंदिर के पीछे स्थित एक टेंट हाउस के सामने खुले में रखे कुछ सामान में से दो संदिग्ध युवक एक चमचमाती लग्जरी कार से उतरते हैं, इधर-उधर नजरें घुमाते हैं और बड़े गंज (ड्रम) उठा कर तेजी से कार में रख देते हैं। कुछ ही सेकंड में कार तेज रफ्तार में निकल जाती है, और चोर 'रॉयल स्टाइल' में मौके से फरार हो जाते हैं।

गौरतलब है कि यह इलाका सैन्य क्षेत्र और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से घिरा हुआ है। बावजूद इसके, चोरी जैसे संगीन अपराध का इस बेखौफ अंदाज़ में होना न केवल सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता है, बल्कि ये भी बताता है कि अपराधी अब गली-कूचों से निकलकर सीधा हाई-प्रोफाइल ज़ोन में 'पॉश क्राइम' कर रहे हैं।

टेंट हाउस संचालक का दावा है कि वह रोज की तरह सामान तैयार कर रहा था, तभी यह घटना हुई। घटना की शिकायत सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दर्ज कर दी गई है, लेकिन खबर लिखे जाने तक न तो आरोपियों की पहचान हुई, न ही कार का नंबर स्पष्ट रूप से सामने आया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने