अब जर्जर स्कूल भवनों में नहीं लगेंगी कक्षाएं, कलेक्टर दीपक सक्सेना का बड़ा आदेश!

 



जबलपुर। जिले के स्कूलों में पढ़ाई अब जान जोखिम में डालकर नहीं होगी। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा है कि जर्जर और खतरे की स्थिति में पहुँचे शासकीय स्कूल भवनों में तत्काल प्रभाव से कक्षाएं बंद की जाएं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी कीमत पर बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा।

यह निर्देश सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे आयोजित लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान दिया गया। बैठक की अध्यक्षता स्वयं कलेक्टर श्री सक्सेना ने की। इस अहम बैठक में अपर कलेक्टर मिशा सिंह, जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत, एडीएम नाथूराम गोड सहित जिले के सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन से जुड़े लंबित प्रकरणों और जनहित से जुड़े शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा, “जनता से जुड़ी समस्याओं का समाधान समयबद्ध और प्राथमिकता से किया जाए। लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने