शिकायतों के बाद हरकत में आई पुलिस, सरस्वती कॉलोनी से कई संदिग्ध हिरासत में



जबलपुर।सरस्वती कॉलोनी में पिछले दो वर्षों से फैल रही एक ‘खामोश बेचैनी’ आखिरकार बुधवार को पुलिस कार्रवाई के बाद टूट गई। पारिजात बिल्डिंग के पीछे, दुर्ग मंदिर के पास स्थित एक मकान में चल रही संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस घर में रहने वाला सुरेश शर्मा उर्फ टिल्लू अपने किरायेदारों के साथ मिलकर लंबे समय से अनैतिक कार्यों में लिप्त था। दिन में बंद दरवाज़े और रात में संदिग्धों का आना-जाना  यही उस घर की पहचान बन चुकी थी।

कॉलोनीवासियों ने बताया कि अक्सर देर रात अज्ञात लोग वहां आते-जाते देखे जाते थे। विरोध करने पर टिल्लू और उसके साथी गाली-गलौज और धमकी देने से भी नहीं चूकते थे। महिलाओं ने यह भी बताया कि कई बार घर के बाहर अशोभनीय हरकतें की जाती थीं, जिससे पूरे इलाके का माहौल बिगड़ गया था।

परेशान निवासियों ने बार-बार शिकायत करने के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्होंने सामूहिक रूप से पुलिस को लिखित आवेदन सौंपा। इसके बाद पुलिस ने देर शाम दबिश दी और मौके से कई संदिग्धों को पकड़ा।

थाना पुलिस का कहना है कि —



“पूरे मामले की जांच की जा रही है। यदि अनैतिक देह व्यापार या अन्य गैरकानूनी गतिविधियों की पुष्टि होती है, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।”

पुलिस की कार्रवाई के बाद सरस्वती कॉलोनी के निवासियों ने राहत की सांस ली। एक स्थानीय बुज़ुर्ग ने कहा —


“हम दो साल से इनकी हरकतों से परेशान थे। अब उम्मीद है कि कॉलोनी में फिर से शांति और सम्मान का माहौल लौटेगा।”



सूत्रों के अनुसार, पुलिस अब मकान मालिक सुरेश शर्मा उर्फ टिल्लू की भूमिका की गहराई से जांच कर रही है। उसके मोबाइल रिकॉर्ड और लेन-देन की भी पड़ताल की जा रही है ताकि इस पूरे नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने