बरेला में भीषण सड़क हादसा: शारदा मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल



जबलपुर। बरेला थाना क्षेत्र के शारदा मंदिर के पास देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए सामने से आ रही कार (क्रमांक MP 51 CA 0244) को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पलटकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को कार से बाहर निकालकर 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।

इधर, हादसे के बाद मिनी ट्रक का चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही बरेला पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त करते हुए फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने