शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाला साइबर ठग नागपुर से गिरफ्तार



जबलपुर। शेयर ट्रेडिंग में बड़े मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को स्टेट साइबर पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि उसने और किन-किन जगहों पर साइबर फ्रॉड किया है।

स्टेट साइबर पुलिस के मुताबिक, सतना निवासी अभिजीत जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि एक व्यक्ति ने उसे ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर झांसे में लेकर मोटे मुनाफे का सपना दिखाया। अभिजीत उसकी बातों में आ गया और आरोपी ने धीरे-धीरे उससे करीब 32 लाख रुपए ऐंठ लिए।

शिकायत के बाद स्टेट साइबर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी के खातों में होल्ड लगवाया था, जिससे 17 लाख रुपए अभिजीत को तत्काल वापस कराए जा सके। हालांकि शेष राशि वापस नहीं मिल पाई थी।

जांच के दौरान खुलासा हुआ कि ठगी करने वाला आरोपी महाराष्ट्र के नागपुर का रहने वाला है और वहीं से अपना पूरा नेटवर्क चलाता था। साइबर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर आरोपी को नागपुर से हिरासत में लिया।

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने अन्य राज्यों में भी इसी तरह के फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफार्मों के ज़रिए लोगों को करोड़ों की चपत लगाई है। उसके बैंक खातों पर अन्य राज्यों की पुलिस ने भी होल्ड लगवा रखा है।

स्टेट साइबर पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की संभावना है। यह कार्रवाई मध्यप्रदेश साइबर पुलिस की सतर्कता और त्वरित तकनीकी जांच का परिणाम मानी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने