जबलपुर। शहर के चेरिताल इलाके में देर रात एक तेज़ रफ्तार ब्लैक स्कॉर्पियो ने बेकाबू होकर तांडव मचा दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह स्कॉर्पियो दमोह नाका से बलदेव बाग की ओर रफ्तार में दौड़ रही थी। अचानक चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार पहले सड़क किनारे खड़े बिजली के खंभे से जा टकराई, फिर पास में खड़ी एक गाय को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि स्कॉर्पियो का आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। इंजन के पुर्ज़े सड़क पर बिखर गए, और सामने का शीशा पूरी तरह टूट गया। हादसे की आवाज़ सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़े और देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि चालक नशे की हालत में था, जिसके चलते उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। हादसे की सूचना मिलते ही चौक पुलिस मौके पर पहुंची, स्कॉर्पियो को ज़ब्त किया गया और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है।
पंचलाइनें:
-
रफ्तार ने फिर छीनी एक जान ... सड़क पर बेकाबू स्कॉर्पियो ने मचाया कहर
-
नशे में चूर चालक ने उड़ा दिए नियमों के परखच्चे
-
बिजली का खंभा टूटा, गाय की मौत ....और एक बार फिर सवाल सड़क सुरक्षा पर
