दमोह।शहर के कटनी बाईपास स्थित दमयंतीपुरम कॉलोनी के पास आज दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा घटित हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक तेज़ रफ्तार चारपहिया वाहन ने सामने से आ रहे ऑटो को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि ऑटो में करीब 10 से 12 यात्री सवार थे। टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को जिला चिकित्सालय दमोह पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लेकर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है।
फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है, वहीं स्थानीय लोग सड़क पर तेज़ रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने और यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग कर रहे हैं।
