गोराबाजार में बेकाबू कार फूल की दुकान में घुसी, एक युवक गंभीर रूप से घायल



स्थानीय नागरिकों का फूटा गुस्सा, चालक की पिटाई कर सौंपा पुलिस को


जबलपुर, गुरुवार।गोराबाजार तिराहे पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा उस वक्त हो गया जब तेज़ रफ्तार से आ रही एक स्विफ्ट डिज़ायर कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित फूलों की दुकान में जा घुसी। इस दुर्घटना में संजू राव नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार के पहिए संजू के दोनों पैरों पर चढ़ गए, जिससे उसे तत्काल अस्पताल ले जाना पड़ा।

घटना के तुरंत बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों का गुस्सा इस कदर भड़का कि उन्होंने कार चालक को पकड़कर जमकर धुनाई कर दी और फिर वाहन सहित उसे नजदीकी थाने के हवाले कर दिया। घायल युवक को आसपास मौजूद नागरिकों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

घटना की पुष्टि करते हुए एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि कार (क्रमांक MP 20 CK 0339) के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए यह हादसा किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

इधर, इस दुर्घटना ने क्षेत्रवासियों के बीच लंबे समय से पनप रहे असंतोष को फिर सतह पर ला दिया। नागरिक दशरथ पिल्ले ने बताया कि गोराबाजार तिराहे पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण इस प्रकार की दुर्घटनाएं बार-बार हो रही हैं। कैंट बोर्ड प्रशासन को कई बार अवगत कराने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

स्थानीय लोगों की मांग है कि क्षेत्र में यातायात नियंत्रण के पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने