हल्दी रस्म के दौरान विवाद: दूल्हे के सिर पर ईंट मारकर किया घायल, बारात से एक दिन पहले मचा हड़कंप



दमोह (मध्य प्रदेश)। शादी की खुशियों के बीच उस वक्त मातम पसर गया जब बारात से ठीक एक दिन पहले दूल्हे के सिर पर ईंट मारकर हमला कर दिया गया। मामला दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ापुरा इलाके का है, जहां हल्दी रस्म के दौरान हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

जानकारी के अनुसार, बड़ापुरा निवासी विक्की अहिरवार की बुधवार को बारात जानी थी। मंगलवार रात घर में हल्दी की रस्म चल रही थी और रिश्तेदारों व पड़ोसियों को भोजन परोसा जा रहा था। इसी दौरान खाने को लेकर आपस में कहासुनी हो गई, जो जल्द ही झगड़े में बदल गई।

विवाद की आवाज सुनकर जब विक्की मौके पर पहुंचा और बीच-बचाव की कोशिश करने लगा, तभी किसी ने पीछे से उस पर ईंट से वार कर दिया। हमले में विक्की गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सिर से खून बहने लगा। परिजन आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि पड़ोसी गुल्ले, जो उस समय नशे की हालत में था, ने ही दूल्हे के सिर पर ईंट मारी। पुलिस को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश जारी है।

विवाद की असली वजह चाहे जो भी रही हो, लेकिन विवाह जैसे शुभ अवसर पर हुई यह हिंसक घटना पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बन गई है। फिलहाल पुलिस परिजन के बयान के आधार पर कार्रवाई कर रही है और मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने