"नागिन डांस की ज़िद में बारात में खून...चाकूबाज़ी में युवक गंभीर रूप से घायल"



जबलपुर (पाटन)। शादी की खुशियों के बीच पाटन में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बारात में मामूली कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। नागिन डांस को लेकर उपजे विवाद में एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है।

यह घटना रविवार देर रात पाटन थाना क्षेत्र के भगवानदास मैरिज गार्डन की है, जहां रवि गोंड की बारात पहुंची थी। बारात में शामिल साहिल पटेल (22) और नीलेश पटेल के बीच डीजे पर गाने को लेकर बहस शुरू हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, साहिल ने डीजे ऑपरेटर से गाना बदलने को कहा था, वहीं नीलेश नागिन डांस की ज़िद पर अड़ा था। पहले तो दोनों को साथियों ने समझाकर अलग कर दिया, लेकिन कुछ समय बाद स्थिति फिर तनावपूर्ण हो गई।

बताया जा रहा है कि कुछ देर के लिए नीलेश मौके से गायब रहा और जैसे ही बारात लड़की पक्ष के दरवाजे तक पहुंची, वह लौट आया। इसी दौरान फिर से दोनों के बीच कहासुनी हुई, और गुस्से में आकर नीलेश ने चाकू निकालकर साहिल पर हमला कर दिया। साहिल को बचाने आए एक अन्य युवक पर भी नीलेश ने वार किया। घटना के बाद बारात में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

स्थानीय लोगों की मदद से खून से लथपथ साहिल को तत्काल पाटन के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, साहिल की हालत फिलहाल बेहद चिंताजनक बनी हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही पाटन पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपी नीलेश पटेल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 118(1), 109(1) बीएनएस व अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(1)द, 3(1)ध और 3(2)(वीए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने