बस्ती (उत्तर प्रदेश)।दुबौलिया थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सामाजिक मूल्यों और पारिवारिक रिश्तों पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां एक महिला अपनी ही बेटी के मंगेतर के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। मामला तब और गंभीर हो गया जब पता चला कि बेटी की शादी की तारीख कुछ ही दिनों बाद तय थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
चार महीने पहले तय हुआ था रिश्ता, फिर बदला मोड़
जानकारी के मुताबिक, दुबौलिया क्षेत्र के एक युवक का विवाह गोंडा जिले की एक युवती से तय हुआ था। चार महीने पहले हुई सगाई के बाद दोनों परिवारों में आपसी मेलजोल शुरू हुआ। इसी दौरान युवती की मां और युवक के बीच बातचीत होने लगी, जो धीरे-धीरे गहराती चली गई। शुरुआत में परिवार ने इसे सामान्य संवाद माना, लेकिन समय के साथ महिला के व्यवहार में आए बदलाव ने संदेह की गुंजाइश पैदा कर दी।
परिजनों ने तोड़ी सगाई, फिर भी जारी रही बातचीत
परिजनों को जब युवक और महिला के बीच बढ़ती नजदीकियों का आभास हुआ, तो लड़की का रिश्ता तोड़ दिया गया और दूसरी जगह शादी तय कर दी गई। मई में विवाह की तारीख भी निश्चित कर दी गई थी। हालांकि, इसके बावजूद युवक और महिला के बीच बातचीत का सिलसिला बंद नहीं हुआ।
तीन दिन पहले रहस्यमय ढंग से हुए लापता
बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व युवक अपनी होने वाली सास के साथ अचानक लापता हो गया। परिवार ने पहले अपने स्तर पर काफी खोजबीन की, लेकिन जब कोई जानकारी नहीं मिली तो पुलिस से संपर्क किया गया। दुबौलिया थाने में दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पुलिस ने युवक के घर पर दबिश दी, लेकिन वहां कोई सुराग नहीं मिला। दोनों के मोबाइल फोन भी बंद हैं, जिससे लोकेशन ट्रेस करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि विशेष टीमों का गठन कर संभावित ठिकानों पर तलाश जारी है। अधिकारियों ने भरोसा जताया है कि जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।
अलीगढ़ की घटना से मिलती-जुलती कहानी
यह मामला हाल ही में अलीगढ़ में घटित एक समान घटना की याद दिलाता है, जहां एक महिला अपनी बेटी के मंगेतर के साथ फरार हो गई थी। दोनों मामलों में न केवल परिवार बल्कि समाज के सामने भी रिश्तों की मर्यादा और सामाजिक संरचना पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े हो गए हैं।