पहचान छिपाकर विवाह और शोषण का आरोप, महिला ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

 


छतरपुर। जिले में एक महिला के साथ धोखाधड़ी, मारपीट और आर्थिक शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि एक युवक ने स्वयं को हिंदू बताकर पहले उससे प्रेम संबंध बनाए, फिर मंदिर में विवाह किया और बाद में अपनी असली पहचान सामने लाकर निकाह करने के लिए दबाव डाला। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता जबलपुर की रहने वाली है और दो बच्चों की मां है। उसने पुलिस को बताया कि वर्ष 2015 में उसका विवाह एक बीड़ी ठेकेदार से हुआ था, लेकिन आर्थिक कठिनाइयों के चलते उसने एक प्रॉपर्टी डीलर के यहां नौकरी शुरू की। वहीं, वर्ष 2023 में उसकी पहचान समीर नामक युवक से हुई।

महिला का आरोप है कि युवक ने खुद को "समीर तिवारी" नाम से परिचित कराया और प्रेम संबंध बनाकर उसे तलाक के लिए प्रेरित किया। तलाक के बाद युवक ने मंदिर में विवाह किया। कुछ समय बाद महिला को युवक की असल पहचान पता चली कि उसका नाम समीर खान है। महिला के अनुसार, इसके बाद युवक ने निकाह करने के लिए दबाव बनाया और फिर उससे निकाह कर लिया।

महिला का आरोप है कि निकाह के बाद युवक ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की, बल्कि तीन लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण भी छीन लिए। इतना ही नहीं, उसे जान से मारने की धमकी देकर एक कमरे में बंद करके रखा गया। किसी तरह महिला वहां से भागने में सफल हुई और लगभग 14 किलोमीटर पैदल चलकर कोतवाली थाने पहुंची।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने