डिंडोरी: ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा करे- कलेक्टर कार्तिकेयन

प्रदेश शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं से लोगों को लाभांवित करने तथा शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन गॉवों में बेहतर ढंग से करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने ग्राम भुरका और धमनी विकासखण्ड मेंहदवानी में चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना
 और उनका निराकरण किया। आयोजित चौपाल में जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्यविभाग डॉ. अमर सिंह उईके, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. मेहरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज लारोकर, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन ने चौपाल कार्यक्रम में दस्तक अभियान की गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि घर-घर जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि दस्तक अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर बच्चों का ईलाज किया जाता है और कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती किया जा रहा है। चौपाल में कलेक्टर ने कहा कि आहार अनुदान योजना से बैगा परिवार की मुखिया महिला को लाभन्वित किया जाए। चौपाल कार्यक्रम मे बताया गया कि बैगा बस्ती में कुआ निर्माण कार्य अपूर्ण है। कलेक्टर ने अपूर्ण कुआ निर्माण कार्य को पूरा करने और बैगा परिवारों के लिए आवास सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने इसके बाद ग्राम धमनी में भी ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण किया। ग्राम धमनी के चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों ने पेंशन एवं मजदूरी भुगतान की मॉग की। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने इस अवसर पर ऑगनबाडी केन्द्र भुरका और बालक छात्रावास भुरका का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बालक छात्रावास भुरका के संचालन में लापरवाही बरतने पर छात्रावास अधीक्षक को नोटिस जारी करने और उसकी एक वेतन वृद्वि रोकने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने ऑगनबाडी केन्द्र बैगान टोला का निरीक्षण किया और ऑगनबाडी केन्द्र का संचालन उचित ढंग से नही होने पर सेक्टर सुपरवाईजर को नोटिस जारी करने को कहा। कलेक्टर ने इसी प्रकार से सहकारी उचित मूल्य की दुकान धमनी का भी निरीक्षण किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने