आयुक्त निःशक्तजन संदीप रजक की अध्यक्षता में जनजाति कल्याण केन्द्र बरगांव में संपन्न हुई सिकिल सेल उन्मूलन संबंधी बैठक

 


दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी आयुक्त निःशक्तजन म.प्र.  संदीप रजक की अध्यक्षता में आज जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव में सिकिल सेल उन्मूलन के संबंध में बैठक आयोजित हुई। उक्त बैठक में सिकिल सेल उन्मूलन हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में सिकल सेल के प्रति जागरूकता अनेक आवश्यक निर्णय लिये गए हैं। जिसमदीवार लेखन के साथ प्रचार प्रसार करना, प्रचार-प्रसार में विद्यार्थियों का सहयोग, जनपद शिक्षा केंद्र में पदस्थ एमआरसी का सहयोग लिया जाएगा। उक्त आशय से स्थानी भाषा का उपयोग करते हुए कार्टून, नुक्कड़ नाटक व लोकगीत के माध्यम से जागरूकता अभियान को सक्रिय किया जाएगा। आंगनबाड़ी आशा कार्यकर्ताओं को अच्छी तरह प्रशिक्षित करते हुए सिकल सेल उन्मूलन के लिए प्रेरित किया जाएगा। बैठक में बायोमेट्रिक हस्ताक्षर एवं ऐप में फीडिंग की प्रक्रिया से अवगत कराना तथा इस माध्यम से प्रत्येक सिकिल सेल रोगी को यूनिक रूप से चिन्हित किया जाएगा, ताकि जाँच में पुनरावृति न हो। इसके साथ ही जनजाति कल्याण केंद्र के सहयोग से भी सिकिल सेल उन्मूलन पर विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त बैठक में मेडिकल कॉलेज के कुलपति डॉ. अशोक खाण्डेवाल, जनजाति कल्याण केन्द्र महाकौशल बरगावं के कार्यकारिणी सदस्य डॉ. एस.के. बाजपेयी, उप संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री श्याम सिंगौर, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला सहित अन्य अधिकारी एवं सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने