डिप्टी कलेक्टर आर.पी. तिवारी ने कार्यालय जनपद पंचायत डिंडौरी का औचक निरीक्षण किया


दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी कलेक्टर  विकास मिश्रा के निर्देशन में आज डिप्टी कलेक्टर  आर.पी. तिवारी ने कार्यालय जनपद पंचायत डिंडौरी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में अमृत सरोवर, शिकायत रजिस्टर, आवक-जावक पंजी, कैश बुक, पेंशन प्रकरण, संबल योजना के प्रकरण, मनरेगा के प्रकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना, कपिलधारा कूप, पंचायतों में शौचालयों के प्रकरणों और उपस्थित पंजी की जांच की। साथ ही उपस्थित कर्मचारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित स्टॉफ से विभागीय कार्यां के बारे में जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने