कलेक्टर विकास मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई बाल श्रम रोकने के लिए जागरुकता एवं समन्वय संबंधी बैठक


दैनिक रेवांचल टाइम्स डिंडोरी कलेक्टर  विकास मिश्रा की अध्यक्षता में आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बाल एवं कुमार श्रमिक; प्रतिषेध एवं विनिमय अधिनियम 1986 के अंतर्गत गठित जिला टास्कफोर्स समिति एवं बंधक श्रम; उत्सादन अधिनियम 1976 के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री मिश्रा ने बाल श्रम उन्मूलन रोकने के लिए जन जागरूकता एवं टास्कफोर्स समिति के सदस्यों का परस्पर समन्वय के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस हेतु जागरूकता कार्यक्रम विकासखंड स्तरीय स्कूल एवं कॉलेज में बैठक आयोजित कर प्रारंभ किया जाए। जिसमें चर्चा उपरांत शालाओं में संचालित कक्षा 11वीं के छात्र-छात्राओं से स्थानीय बस स्टैंड चौराहों बाजारों में बाल श्रम उन्मूलन पर नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिता आयोजित कराये जाएं। प्रतियोगिता का आयोजन कर विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया जाए। जिले के स्थानीय हाट-बाजारों में जन जागरूकता अभियान चलाया जाए। थानों अस्पतालों स्कूलों, बस स्टैंड, चौराहों पर बाल श्रम उन्मूलन के स्टीकर बैनर पोस्टर लगाया जाए। साथ में बंधक श्रम उन्मूलन के तहत यह निर्देश दिए हैं कि पेसा के नियमों के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सभा का गठन किया गया है। जिनके पास ग्राम से मजदूरी हेतु बाहर जाने वाले श्रमिकों की पूरी जानकारी संधारित की जाए। बैठक में डीएसपी महिला अपराध शाखा श्रीमती मोहती मरावी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रति सिंह सिंद्राम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी, बाल कल्याण समिति की सचिव श्रीमती धन्य कुमारी वैश्य एवं जिला श्रम निरीक्षक श्री नीरज तेकाम व श्री पटेल सहित अन्य विभागीय अधिकारी और समिति के सदस्य मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने