एसबीआई बैंक में फोटोकॉपी नोट जमा करा गया ठग



जयपुर। कई बार राज्य के अन्य बैंकों से जमा कराए गए कैश में कुछ नकली नोट भी आरबीआई बैंक में जमा करा दिए जाते हैं और हर साल थानों की पुलिस को भी इनके बारे में जानकारी दी जाती है। ऐसा ही मामला एसबीआई बैंक की शाखा का सामने आया है। इस बार सिर्फ एक व्यक्ति ने रंगीन फोटोकॉपी नोट जमा कराया। हालांकि यह रकम महज चौदह सौ रुपए है, लेकिन फोटोकॉपी नोट का मामला सामने आने के बाद प्रबंधन भी हैरान है। इस बारे में गांधी नगर थाने को सूचित कर दिया गया है और अब मामला दर्ज कर लिया गया है।

दर्ज प्राथमिकी के आधार पर गांधी नगर पुलिस ने कहा कि बैंक के एक अधिकारी राम किशोर मीणा की ओर से मामला दर्ज किया गया है. मीणा ने पुलिस को बताया कि बैंक में ऑटोमेटिक डिपॉजिट विड्रॉल मशीन है। इस मशीन की मदद से लोग अपने खातों में पैसा जमा करते हैं। पुलिस ने बताया कि गोपाल नाम के व्यक्ति के खाते में 11 मार्च को 6500 रुपये जमा किये गये. इन रुपयों में दो सौ रुपए के सात नोट भी थे। बाद में जब मशीन से पैसे निकालकर लोगों के खातों में जमा कराया जा रहा था तो पता चला कि 6500 रुपये में से 1400 रुपये नकली थे। यानी दो सौ रुपए के सात नोटों की आपस में फोटोकॉपी कराई गई और फिर जमा कर दी गई। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंप दी गई है और जिस व्यक्ति का यह खाता है उसके बारे में भी पूरी जानकारी दे दी गई है। बैंक अधिकारियों का मानना है कि हो सकता है कि उक्त व्यक्ति के खाते में किसी और ने पैसा जमा कराया हो। अब जांच में नकली नोट बरामद हुआ है। गांधीनगर पुलिस खाताधारक से पूछताछ की तैयारी कर रही है।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने