बरगी से लौटते वक्त दोस्त की पीट-पीटकर हत्या, जंगल में फेंका शव ....पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

 




जबलपुर। बरगी बांध से पिकनिक मनाकर लौट रहे तीन दोस्तों के बीच मामूली विवाद ने एक की जान ले ली। पुलिस की सघन जांच के बाद यह सनसनीखेज खुलासा हुआ कि दो युवकों ने मिलकर अपने ही मित्र की बेरहमी से लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और शव को व्हीकल फैक्ट्री के जंगल में फेंक दिया।

घटना शुक्रवार शाम की है। पुलिस के अनुसार, घमापुर निवासी अमन श्रीवास उर्फ गोलू (22) अपने दो दोस्तों शुभम तिवारी और साहिल डेनियल के साथ बरगी बांध घूमने गया था। शाम को शुभम और साहिल तो घर लौट आए, लेकिन अमन नहीं लौटा। परिजनों ने जब खुद उसे तलाशा और कोई जानकारी नहीं मिली, तो शनिवार को घमापुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

प्रारंभिक पूछताछ में दोनों दोस्तों ने पुलिस को बताया कि वे अमन को कांचघर में छोड़कर आए थे। लेकिन पुलिस को उनके बयान संदिग्ध लगे। तकनीकी जांच में जब मोबाइल कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, तो दोनों की लोकेशन बरगी क्षेत्र के निकट पाई गई। इसके बाद जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

आरोपियों ने बताया कि लौटते समय अमन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ। आरोप है कि अमन ने उनके साथ अभद्रता की, जिससे विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर दोनों उसे पास के जंगल में ले गए और लाठियों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। फिर शव को वहीं फेंक कर दोनों आरोपी सामान्य व्यवहार करते हुए घर लौट आए।

हत्या के बाद दोनों आरोपी अमन की तलाश का नाटक करते रहे और यहां तक कि पुलिस व परिजनों के साथ मिलकर खोजबीन में भी शामिल हुए। लेकिन पुलिस की तकनीकी जांच ने अंततः सच्चाई उजागर कर दी।

घटना स्थल रांझी थाना क्षेत्र में आने के कारण आरोपियों को रांझी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने