मोबाइल विस्फोट से मासूम की मौत: चार्जिंग के दौरान फटा मोबाइल, गर्दन के पास गंभीर जख्म

 


इंदौर।मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में मोबाइल फटने की एक दर्दनाक घटना में 9वीं कक्षा की छात्रा उर्वशी चौधरी की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार सुबह सांवेर क्षेत्र के गंदी गांव में हुआ, जब वह मोबाइल चार्जिंग पर लगाकर इंटरनेट चला रही थी। इसी दौरान अचानक तेज धमाके के साथ मोबाइल विस्फोट हुआ, जिससे उर्वशी बुरी तरह झुलस गई और उसे गर्दन के पास गंभीर चोट आई।

एसडीओपी प्रशांत भदौरिया ने जानकारी दी कि परिजन उर्वशी को तत्काल एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे रेफर कर सिविल अस्पताल भेजा गया। हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार विस्फोट से उसकी गर्दन के पास गहरा जख्म हुआ था जो जानलेवा साबित हुआ।

पुलिस जांच में सामने आया है कि उर्वशी अपने मामा के घर छुट्टियां बिताने आई थी। वह सिमरोल गांव निवासी होम्योपैथिक डॉक्टर जितेंद्र चौधरी की बेटी थी। 14 वर्षीय उर्वशी वर्तमान में 9वीं कक्षा की छात्रा थी। हादसे के समय वह गंदी गांव में रह रही अपनी मौसी के घर पर थी।

इस हादसे ने मोबाइल उपयोग और चार्जिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मोबाइल डिवाइस की तकनीकी जांच भी कराई जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने