दहेज की लालच में टूटा रिश्ता: मेहंदी लगाए बैठी दुल्हन, बारात बिना शादी लौट गई



पन्ना, मध्यप्रदेश।दहेज जैसी कुप्रथा एक बार फिर इंसानियत और रिश्तों पर भारी पड़ गई। पन्ना जिले के अजयगढ़ थाना क्षेत्र के बहिरवारा गांव में उस वक्त कोहराम मच गया, जब शादी के लिए सजी-धजी दुल्हन की आंखों के सामने से बारात बिना फेरे लिए लौट गई। वजह बनी वर पक्ष की अंतिम समय में की गई एक लाख रुपये की नकद मांग।

जानकारी के अनुसार, बहिरवारा निवासी मिजाजी लाल साहू की बेटी रानी साहू की शादी का रिश्ता सिंहपुर निवासी सोनू साहू से तय हुआ था। विवाह समारोह के लिए अजयगढ़ के किशनपुर स्थित एक मैरिज गार्डन में तैयारियां पूरी थीं। दुल्हन रानी लाल जोड़े में सजी, हाथों में मेहंदी लगाए सात फेरों का सपना लिए बैठी थी। बारात तय समय पर पहुंची भी, स्वागत-सत्कार हुआ, लेकिन फेरों से ठीक पहले वर पक्ष ने दहेज में एक लाख रुपये की मांग रख दी।

वधू पक्ष के अनुसार, पहले से तय रकम के अलावा अचानक इतनी बड़ी नकदी जुटा पाना उनके लिए असंभव था। दुल्हन के पिता मिजाजी लाल साहू ने बताया कि पहले ही 11 हजार रुपये दिए जा चुके थे, लेकिन दूल्हा पक्ष ने अचानक एक लाख रुपये की जिद ठान ली। जब रुपये देने से इनकार किया गया तो दूल्हा और उसके साथियों ने शादी तोड़ दी और बिना विवाह के ही बारात वापस लौट गई।

इस पूरे घटनाक्रम की सूचना अजयगढ़ थाना को दी गई, जहां वधू पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने वर पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत में दहेज की मांग, विवाह से इनकार और मारपीट की बात कही गई है। मामले की जांच जारी है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने