आय से अधिक संपत्ति का मामला: EOW ने बिजली कंपनी के सहायक अभियंता के चार ठिकानों पर दी दबिश



जबलपुर/नरसिंहपुर। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) जबलपुर की 15 सदस्यीय टीम ने शनिवार सुबह आय से अधिक संपत्ति के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, कटनी में पदस्थ सहायक अभियंता उमाशंकर पाराशर के नरसिंहपुर स्थित आवास सहित चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

टीम ने नरसिंहपुर के विपतपुरा क्षेत्र स्थित पाराशर के निवास के अलावा रोसरा के दो अन्य मकानों, निवारी गांव स्थित कॉमन बायोकेमिकल फैक्ट्री और आमगांव के पास बीनेर ग्राम में संचालित मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट पर भी दबिश दी। बताया जा रहा है कि उक्त प्लांट उनकी पत्नी के नाम पर पंजीकृत है।

EOW के डीएसपी ए.बी. सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में उमाशंकर पाराशर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के स्पष्ट साक्ष्य मिले हैं। टीम ने छापेमारी के दौरान विभिन्न ठिकानों से संपत्ति के दस्तावेज, बैंक लेनदेन से जुड़े कागजात, फैक्ट्री संचालन से संबंधित रिकॉर्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। सभी जब्त संपत्तियों का मूल्यांकन किया जा रहा है और एक विस्तृत सूची तैयार की जा रही है।

गौरतलब है कि उमाशंकर पाराशर पूर्व में विद्युत विभाग के विजिलेंस विंग में नरसिंहपुर में पदस्थ थे और करीब एक वर्ष पूर्व ही उनका तबादला कटनी सिटी डिवीजन में सहायक अभियंता के रूप में किया गया था।

EOW अधिकारियों के अनुसार कार्रवाई फिलहाल जारी है और जांच पूरी होने के बाद विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर आगे की विधिक प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने