पुलिस ने 80 लाख रुपए का सोना हड़पने वाले किया गिरफ्तार



गोरखपुर। गोरखपुर पुलिस ने 80 लाख रुपए का सोना हड़पने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने अपने परिचित से दिल्ली से सोना मंगवाया था. परिचित से उसने सोने को अपने घर में ही रखवा दिया और उसे मंदिर घुमाने के बहाने बाहर ले गया. वापस घूमकर आने पर जालसाज ने घर में चोरी होने की झूठी कहानी रच दी. व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी.

पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल में सामने आया है कि सोना जालसाज के घर से चोरी नहीं बल्कि उसने ही चोरी की झूठी कहानी गढ़कर अपने पास घर में ही रख लिया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर सोना बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 1019.50 ग्राम सोना बरामद किया है. जिसकी कीमत 80 लाख रुपए है. जांच में यह मामला भी सामने आया है कि आरोपी राजीव बेहद शातिर किस्म का है. वह इससे पहले कि 2018 में इसी तरह के केस में जेल जा चुका है. एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि राजीव बहुत ही शातिर किस्म का है. वह देश में घूमकर इस तरह का फ्रॉड करता है. गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामनगर चौराहे का रहने वाला राजीव कुमार वर्मा उर्फ राम पहले दिल्ली में रहता था. इस दौरान उसकी मुलाकात दिल्ली चांदनी चौक के रहने वाले लल्लन से हुई. लल्लन होलसेल सोने (गोल्ड) का काम करते हैं.



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने