जबलपुर ....मजदूरी करने आई युवती की नृशंस हत्या, पहाड़ी पर खून से लथपथ मिला शव



एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की मदद से पुलिस जुटी जांच में, CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे

जबलपुर।शहर में शुक्रवार को एक हृदयविदारक वारदात सामने आई, जहां खजुराहो से मजदूरी के लिए आई एक 18 वर्षीय युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। युवती का रक्तरंजित शव देवताल पहाड़ी क्षेत्र में झाड़ियों के बीच बरामद हुआ। मृतका की पहचान लक्ष्मी अहिरवार के रूप में हुई है, जो 20 मार्च को अपने परिवार के साथ जबलपुर मजदूरी करने आई थी।

लक्ष्मी के भाई मनोज अहिरवार ने बताया कि वह दोनों खजुराहो (जिला छतरपुर) से देवताल गार्डन के पास निर्माणाधीन मंदिर में मजदूरी करने आए थे। शुक्रवार दोपहर करीब 12:20 बजे लक्ष्मी ने अपनी भाभी को शौच जाने की बात कहकर पहाड़ी की ओर रुख किया, लेकिन देर तक वापस न लौटने पर परिजन चिंतित हो गए। तलाश के दौरान पहाड़ी इलाके में उसका शव खून से सना मिला।

शव की हालत देखकर प्रथम दृष्टया गले और पेट पर चाकू से किए गए गहरे वारों के निशान पाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि युवती की निर्मम तरीके से हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही गढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया, ताकि अपराध से जुड़े अहम सुराग एकत्रित किए जा सकें। साथ ही, आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और मृतका के परिचितों से पूछताछ की जा रही है।

लक्ष्मी का परिवार अत्यंत आर्थिक तंगी में जीवन यापन कर रहा था और बेहतर गुज़ारे की आस में यहां मजदूरी करने आया था। बेटी की दर्दनाक मौत से पूरा परिवार सदमे में है और न्याय की मांग कर रहा है। पुलिस ने जल्द ही हत्यारों तक पहुंचने का भरोसा दिलाया है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने