40 हजार घूस लेते पकड़ाया रेलवे के सीनियर DME



जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल यांत्रिकी अभियंता (DME) एसके सिंह को सीबीआई जबलपुर की टीम ने न्यू कटनी जक्ंशन में 40 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। CBI द्वारा देर रात की गई इस कार्रवाई से कटनी रेलवे विभाग में घंटों हड़कंप मचा रहा।

जानकारी के मुताबिक ग्वालियर निवासी अंकित शर्मा द्वारा आरओएच शेड बनाने के लिए 30 लाख रुपए की 4 हाईड्रोलिक मशीन दी गई थी। मशीनों के भुगतान को रिलीज करने के लिए कटनी स्टेशन के डीजल शेड में पदस्थ मंडल यांत्रिकी अभियंता एसके सिंह ने अंकित से 70 हजार रुपए बतौर रिश्वत मांगे थे।

बुधवार रात एसके सिंह को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए डीएसपी सीबीआई जेजे डंगाले की टीम ने पकड़ा है। कार्रवाई के बाद सीबीआई की टीम ने कार्यालय में दस्तावेजों का परीक्षण करते हुए मामले की विस्तृत जांच शुरु कर दी है। बताया जाता है कि एसके सिंह के बनारस उत्तरप्रदेश स्थित निवास में भी सर्च कार्रवाई टीम द्वारा की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने