अमेरिका में किसके राष्ट्रपति बनने से भारत को होगा फायदा, यहां जानें

 


अमेरिका में वोटों की गिनती के साथ हलचल भी तेज होती जा रही है। वहीं इस मामले में भारत के भी लाखों लोग अपनी नजरें लगातार अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर टिकाए बैठे हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अमेरिका में किसके राष्ट्रपति बनने पर भारत को ज्यादा फायदा हो सकता है। वैसे ये बात तो पक्की है कि अगर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन बनते हैं, तो भारत और अमेरिका के संबंधों में भी बहुत कुछ बदल सकता है।

मोदी सरकार की कई नीतियों पर उठा चुके हैं सवाल

जो बाइडन पहले ही मोदी सरकार की कई नीतियों पर सवाल उठा चुके हैं। उन्हें सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर भी मोदी सरकार का रुख पसंद नहीं आया था। इसके अलावा कश्मीर में आर्टिकल 370 के मुद्दे को लेकर भी जो बाइडन ज्यादा खुश नहीं थे। उन्होंने मोदी सरकार के इस फैसले के खिलाफ भी आवाज उठाई थी।

पाकिस्तान के खिलाफ नहीं हैं सख्त

इसके अलावा जो बाइडन का पाकिस्तान के खिलाफ भी रुख कुछ ज्यादा सख्त नहीं है। डेमोक्रेटिक नीतियों के मुताबिक, बराक ओबामा ने भी कभी पाकिस्तान के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की थी। हालांकि नरेंद्र मोदी से उनकी दोस्ती काफी अच्छी थी। वैसे आंतकवाद के मुद्दे में ओबामा ने ही राष्ट्रपति रहते हुए ओसामा बिन लादेन पर कड़ी कार्रवाई की थी और पाकिस्तान में घुसकर उसका काम तमाम कर दिया था।

व्यापार में भी नहीं होगा ज्यादा फायदा

इसके अलावा बाइडन अमेरिका फर्स्ट की नीतियों पर काम करते हैं। ऐसे में इस मामले में भी भारत के साथ उनके संबंधों पर प्रश्नचिन्ह लग सकता है। हालांकि जो बाइडन मिडिल क्लास वर्ग के लोगों के लिए कारोबार को बढ़ावा देने की बात कह चुके हैं।

चीन के खिलाफ ही रहेगा बाइडन का रुख

ट्रंप की तरह जो बाइडन भी चीन के खिलाफ ही बयान देते रहे हैं। इस मामले में उन्होंने भारत का समर्थन भी किया है। बता दें कि ट्रंप के भारत को गंदा कहने के मामले में बाइडन ही थे, जिन्होंने ट्रंप का विरोध किया था। उन्होंने कहा था कि वो भारत के साथ अपनी दोस्ती की कद्र करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने