पूर्व पार्षद के इकलौते बेटे की आत्महत्या से सनसनी, ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

 


बालोद (छत्तीसगढ़)। जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र से शुक्रवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जहां एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान बघमरा वार्ड क्रमांक-1 निवासी और पूर्व पार्षद टीकाराम उर्फ टीकू निषाद के 19 वर्षीय बेटे खुमेस निषाद के रूप में हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, खुमेस रोजाना की तरह कोचिंग क्लास के लिए घर से निकला था, लेकिन कुछ ही देर बाद गुंडरदेही रेलवे स्टेशन और चैनगंज फाटक के बीच उसने मालगाड़ी के सामने छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक ने ट्रेन आते ही अचानक पटरियों पर कूदने का कदम उठाया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने जीआरपी और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की।

पढ़ाई में था होनहार, परिवार में पसरा मातम

खुमेस हाल ही में 12वीं की पढ़ाई पूरी कर चुका था और इन दिनों कंप्यूटर कोर्स कर रहा था। परिवारजन उसे शांत स्वभाव का, पढ़ाई में निपुण और अनुशासित बताते हैं। परिवार का इकलौता पुत्र होने के चलते उसकी मौत ने पूरे मोहल्ले को शोक में डुबो दिया है। परिजनों की हालत बेसुध बनी हुई है।

आत्महत्या के कारणों पर सस्पेंस, पुलिस जुटी जांच में

गुंडरदेही थाना प्रभारी मनीष शेंडे ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। खुमेस के मोबाइल फोन और सोशल मीडिया गतिविधियों की गहन पड़ताल की जा रही है, ताकि आत्महत्या की वजह का पता लगाया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने