MP की ‘सोनम 2.0’: हनीमून पर नहीं जाना था, रच डाला पति की हत्या का प्लान



मध्य प्रदेश में एक और राजा रघुवंशी जैसा केस होने से बच गया. शिवपुरी की रहने वाली 20 साल की प्रीति की साजिश जान आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. पहले तो हनीमून पर ले जाकर प्रीति ने अपने पति अनिकेत को ही रास्ते से हटाने की साजिश रची, लेकिन जब पति ने हनीमून पर जाने से इनकार कर दिया तो प्रीति ने प्रेमी संग भागने का प्लान बनाया. हालांकि पुलिस ने उसका ये प्लान भी फेल कर दिया. अब प्रीति, उसका प्रेमी और परिवार के दो अन्य पुलिस की गिरफ्त में हैं. पति अनिकेत ने ही पत्नी प्रीति की साजिश का पर्दाफाश किया और जो बताया, वो काफी चौंकाने वाला था.

दरअसल, शिवपुरी जिले में मेडिकल कॉलेज से एक नवविवाहिता के कथित अपहरण का मामला पुलिस जांच में झूठी साजिश निकला. 20 वर्षीय प्रीति परिहार ने अपने प्रेमी अमन कश्यप, ताई मिथलेश और चचेरे भाई दीपक परिहार के साथ मिलकर खुद के अपहरण की कहानी गढ़ी थी. बीते सोमवार को प्रीति अपनी ताई के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंची, जहां से वह अचानक लापता हो गई. ताई ने पुलिस को बताया कि चार-पांच युवक कार से आए और धक्का देकर प्रीति को उठाकर ले गए.


CCTV फुटेज से खुल गई पोल

शहर कोतवाली के टीआई कृपाल सिंह की टीम ने तुरंत जांच शुरू की और कॉलेज गेट के CCTV फुटेज खंगाले. वीडियो में दोपहर 1:39 बजे प्रीति और उसकी ताई साथ बाहर निकलते दिखीं. चूंकि प्रीति शादीशुदा थी तो उसने पति अनिकेत परिहार को आखिरी कॉल ग्वालियर बाईपास से दोपहर 2:30 बजे किया था. जांच आगे बढ़ी तो साजिश उजागर हो गई. पुलिस ने प्रीति को कानपुर से बरामद किया और अमन कश्यप को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि दोनों पिछले दो वर्षों से प्रेम संबंध में थे.
इसी साल अप्रैल में हुई थी शादी

अप्रैल 2025 में प्रीति की शादी अनिकेत से बैराड़ में आयोजित सम्मेलन में से हुई थी, लेकिन वह अमन संग रहना चाहती थी. अमन कश्यप के संग भागने के लिए प्रीति ने चचेरे भाई दीपक परिहार, ताई मां मिथलेश के साथ मिलकर खुद के अपहरण की साजिश रची. इलाज कराने के बहाने मिथलेश के संग प्रीति शिवपुरी आई और खुद के अपहरण की कहानी गढ़ दी. प्रीति दोपहर 1:40 बजे जीएमसी से माधव चौक पहुंची. दो बजे माधव चौक पर पहुंचकर अमन इंतजार करने लगी. यहां CCTV कैमरे होने की वजह से अमन को मिर्ची बाजार बुलाया और 2:35 पर दोनों निकल गए.
पहले फोन पर प्यार भरी बातें, फिर ऑफ हो गया मोबाइल

पति अनिकेत का कहना है कि एक साल पहले सगाई के बाद खूब बातचीत होती थी. कभी नहीं लगा कि प्रीति ऐसा कर सकती है. सोमवार की दोपहर 2:30 बजे मेरी बात हुई तो कहने लगी कि तुम्हारी बहुत याद आ रही है. दो मिनट बाद ही फोन बंद हो गया. पति का शक है कि ताई व भाई ने अमन से 4-5 लाख रुपए लिए हैं और मेरी पत्नी को बेच दिया है. अमन प्रीति के घर के सामने ही टोल प्लाजा पर काम करता था. यहीं से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. बता दें कि प्रीति की मां का बचपन में ही निधन होने पर ताई मिथलेश ने उसे पाला था.
हनीमून वाला क्या था प्लान?

इस पूरे घटनाक्रम में नया मोड़ उस वक्त आया, जब नवविवाहिता के पति अनिकेत ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी प्रीति उसे शादी के तुरंत बाद हनीमून पर राजस्थान के बाबा खाटूश्याम जी ले जाकर उसकी हत्या करने की योजना बना चुकी थी, लेकिन जब उसने साथ जाने से इनकार कर दिया तो पत्नी ने ‘अपहरण’ की झूठी पटकथा लिख डाली.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने