खुदाई करने गए 7 बच्चों में से 6 मिट्टी में धंसे, 4 की मौत 2 की हालत बानी हुई है नाजुक

 


भोपाल। भोपाल के सुखी सेवनिया के गाओं बरखेड़ी (Barkhedi) में चार बच्चों की मिट्टी में धसने से मौत की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बरखेड़ी के सात बच्चे मिट्टी खोदने गए थे। मिट्टी खोदने के दौरान भरभरा कर मिट्टी गिर गई और 6 बच्चे मिट्टी में धस गए, जिसमे से चार बच्चों की मौत की खबर सामने आ रही है और दो कि हालात नाजुक बनी हुई है।

मिट्टी खोदने गए सभी बच्चों की उम्र 5 वर्ष से 12 वर्ष के बीच की बताई जा रही है। वहीं घायल बच्चों को चिकित्सिक उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल  ले जाया गया है। हादसे में कितने बच्चों की मौत हुई इसको लेकर फिलहाल पुलिस के तरफ से कोई भी अधिकारी बयान अभी तक जारी नहीं हुआ है।

बताया जा रहा है कि थाना सुखीसेवनिया के अंदर आने वाले गाओं बरखेड़ी में सरकारी नाले के किनारे 5 से 12 वर्ष के बच्चे पीली मिट्टी की खुदाई कर रहे थे, और तभी करीबन 10 बजे मिट्टी धसने से 6 बच्चे मिट्टी में दब गए। वहां मजूद ग्रामीण ने तत्काल इसकी सूचना सुखीसेवनिया पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर सभी 6 बच्चों को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि 6 बच्चों में से 7 वर्ष से 9 वर्ष की तीन बच्चियां और एक बच्चे समेत कुल चार बच्चों ने अस्पताल लेजाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया वहीं दो बच्चों का इलाज अस्पताल में जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने