नई दिल्ली : राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.रघुवंश प्रसाद सिंह
कोरोना संक्रमित पाए गए है। उन्हें पटना के एम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।एम्स पटना के नोडल अधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि प्रोफेसर रघुवंश प्रसाद सिंह का मंगलवार को सैंपल लिया गया था। बुधवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
शुगर के मरीज है रघुवंश प्रसाद
बुधवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दो दिनों से उन्हें निमोनिया, छाती दर्द और सांस लेने में तकलीफ थी। परिवारवालों ने मंगलवार को इलाज के लिए उन्हें भर्ती कराया था। रघुवंश प्रसाद सिंह को डायबिटीज भी है। हालांकि, उनकी हालत स्थिर है।
जेडीयू प्रवक्ता ने साधा तेजस्वी पर निशाना
आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब इस पर भी राज्य में शुरुआत हो गई है। जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है और तेजस्वी ने ही अपने नेता और कार्यकर्ताओं को कोरोना के मुंह में धकेल दिया है।उन्होंने कहा है कि तेजस्वी को अपनी चिंता नहीं है लेकिन अपने कार्यकर्ताओं की चिंता करनी चाहिए। कभी गोपालगंज के मुद्दे पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करते हैं तो कभी थाली पिटवाने के नाम पर कार्यकर्ताओं से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करवाते हैं। चुनाव की चिंता में तेजश्वी यादव ऐसे काम नेता-कार्यकर्ताओं से करवा रहे हैं और आरोप हमपर लगते हैं।
बुधवार को जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दो दिनों से उन्हें निमोनिया, छाती दर्द और सांस लेने में तकलीफ थी। परिवारवालों ने मंगलवार को इलाज के लिए उन्हें भर्ती कराया था। रघुवंश प्रसाद सिंह को डायबिटीज भी है। हालांकि, उनकी हालत स्थिर है।
जेडीयू प्रवक्ता ने साधा तेजस्वी पर निशाना
आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब इस पर भी राज्य में शुरुआत हो गई है। जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है और तेजस्वी ने ही अपने नेता और कार्यकर्ताओं को कोरोना के मुंह में धकेल दिया है।उन्होंने कहा है कि तेजस्वी को अपनी चिंता नहीं है लेकिन अपने कार्यकर्ताओं की चिंता करनी चाहिए। कभी गोपालगंज के मुद्दे पर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन करते हैं तो कभी थाली पिटवाने के नाम पर कार्यकर्ताओं से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करवाते हैं। चुनाव की चिंता में तेजश्वी यादव ऐसे काम नेता-कार्यकर्ताओं से करवा रहे हैं और आरोप हमपर लगते हैं।
