नई दिल्ली : दिल्ली में गुरुवार से 'एंटीजन टेस्टिंग किट' से 169 केंद्रों पर कोरोना
की रैपिड टेस्टिंग शुरू की जा रही है। इस टेस्टिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके द्वारा कोरोना की जांच रिपोर्ट सिर्फ 30 मिनट के भीतर ही प्राप्त की जा सकती है। यह जांच विशेषज्ञों द्वारा एक मोबाइल वैन के भीतर भी की जा सकती है।
दिल्ली सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा, "दिल्ली के प्राइवेट अस्पताल और लैब में कोरोना टेस्टिंग की कीमत 4500 रुपये की जगह 2400 रुपये कर दी गई है। सरकारी केंद्रों पर कोरोना की जांच पहले की ही तरह निशुल्क की जाती रहेगी।"
'एंटीजन टेस्टिंग किट' का इस्तेमाल दिल्ली के अंदर केवल कुछ सीमित क्षेत्रों में ही किया जाएगा। दरअसल, आईसीएमआर ने फिलहाल इस तकनीक को केवल कंटेनमेंट जोन, अस्पताल या क्वरेंटाइन सेंटर में इस्तेमाल करने की अनुमति प्रदान की है। इसलिए इसका इस्तेमाल सीमित क्षेत्रों में ही होगा।
दिल्ली के द्वारका सेक्टर 4 स्थित एक अपार्टमेंट में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग इस तकनीक के जरिए यहां रहने वाले लोगों का टेस्ट करेगा। दिल्ली सरकार ने कहा, "दिल्ली में फिलहाल 242 कंटेनमेंट जोन हैं। एंटीजन टेस्टिंग किट से दिल्ली के इन सभी 242 कंटेनमेंट जोन में कोरोना टेस्ट किए जाएंगे, इसके लिए इन कंटेनमेंट जोन के आसपास टेस्ट सेंटर बनाए जा रहे हैं।"
