CORONAVIRUS: देश में कोरोना वायरस से 11 लोगों की मौत, 582 मरीज सामने आए

नई दिल्ली। CORONAVIRUS से देशभर में मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। अब तक 582 केस मिले हैं। इसमें 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 46 लोग ठीक हो गए है। देश भर में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन है, जिसमें केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी गई है।
अपडेट ...
-उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कोरोना वायरस का एक और मामला आया है।यह शख्स विदेश नहीं गया था, लेकिन किसी संक्रमित शख्स के संपर्क में आकर संक्रमण का शिकार हुआ है. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 36 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं।

-महाराष्ट्र के सांगली में एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं।महाराष्ट्र में केसों की संख्या बढ़कर 112 हो गई है।
कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। लॉकडाउन आज से लागू हो गया है और 14 अप्रैल तक चलेगा। दफ्तर, बाजार, सार्वजनिक परिवहन सबकुछ बंद है। प्रधानमंत्री मोदी ने साफ-साफ कहा है कि इन 21 दिनों तक इस देश में कोई भी अपने घर से बाहर कदम नहीं रखेगा। केवल जीवनरक्षक सेवाएं ही इस दौरान जारी रहेंगी।
और नया पुराने