बोर्ड परीक्षाएं स्थगित होने से छात्र परेशान

भोपाल । विश्वव्यापी समस्या कोरोना वायरस के कारण मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं स्थगित होने से छात्र-छात्राएं परेशान है। परीक्षा फिर कब शुरु होगी, इसको लेकर लगातार फोन माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) हेल्पलाइन पर आ रहे हैं। परीक्षा फिर से शुरु होने की जानकारी नहीं होने से उनकी पढाई भी नहीं हो पा रही है। बोर्ड परीक्षा निरस्त होने से संबंधित इस तरह के कई प्रश्न माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की हेल्पलाइन में विद्यार्थियों द्वारा पूछे जा रहे हैं। काउंसलरों का कहना है कि नई तिथि घोषित होते ही परीक्षा की सूचना दे दी जाएगी। शुक्रवार को सबसे अधिक 2 हजार कॉल हेल्पलाइन में आए। इनमें से 90 फीसदी से कॉल परीक्षा स्थगित होने और नई तारीख से संबंधित थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भौतिकी का पेपर निरस्त होने और इसकी परीक्षा 4 अप्रैल को कराने से संबंधित प्रश्न पूछे गए। बता दें कि मंडल की हेल्पलाइन में बीते ढाई माह में अब तक 27 हजार कॉल आए हैं। हेल्पलाइन में कोरोना से से बचाव के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। विद्यार्थियों को काउंसलर जागरूक भी कर रहे हैं। वे उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने और साफ-सफाई बरतने को लेकर जागरूक कर रहे हैं। ज्यादातर छात्र जो सवाल पूछ रहे हैं उनमें परीक्षा स्थगित हो गई है, कब से होगी?परीक्षा कब तक के लिए स्थगित की गई है? क्या यह सही है कि अब 5वीं व 8वीं की तरह बोर्ड परीक्षाएं भी नहीं होंगी? भौतिकी के पेपर निरस्त होने के आदेश मिले हैं, तो क्या यह परीक्षा दोबारा होगी? इस तरह के सवाल ज्यादा पूछे जा रहे हैं। इस बारे में माशिमं के संचालक डॉ हेमंत शर्मा का कहना है कि बोर्ड परीक्षा स्थगित होने के बाद पहली बार हेल्पलाइन में 2 हजार कॉल आए हैं। इसमें 90 फीसदी प्रश्न परीक्षा स्थगित से संबंधित पूछे जा रहे हैं। 
और नया पुराने