पुलिस ने बनाया मुर्गा,लगवा दी उठक-बैठक

नई दिल्ली । कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि लोग अपने घरों में रहें। लेकिन कई लोग अभी भी इसका उल्लंघन कर रहे हैं।लेकिन अब पुलिस ने इस पर सख्त रुख अपना लिया है, जिसका नज़ारा महाराष्ट्र की सड़कों पर दिखाई दिया। यहां पुलिस ने सड़क पर घूमने वालों को मुर्गा बनाकर उठक-बैठक लगावा दी। महाराष्ट्र के नागपुर से मंगलवार को एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक पुलिसकर्मी सड़क पर बाहर आए लोगों को मुर्गा बनाकर उठकबैठक करवा रहा है। बता दें कि सोमवार को लॉकडाउन सफल ना हो पाने के कारण मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कर्फ्यू का ऐलान किया था। लेकिन मंगलवार को लोग इसका उल्लंघन करते नज़र आए। सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि देश के कई अन्य हिस्सों में भी लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए नहीं दिखे। जिसके बाद पुलिस को उनपर एक्शन लेना पड़ा। दिल्ली में करीब 1000 लोगों पर केस दर्ज किया गया है,वहीं उत्तरप्रदेश में भी 500 से अधिक केस दर्ज कर दिए गए हैं। कोरोना के मसले पर मंगलवार रात को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश को संबोधित करने वाले है। पीएम ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, इस दौरान कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम लॉकडाउन के दौरान दिख रही लापरवाही पर कड़ा संदेश दे सकते हैं। 
और नया पुराने