दिल्ली-मुंबई का बोलकर बैंकॉक-मलेशिया घूम आए

जबलपुर । कोरोना वायरस के विश्वव्यापी कहर के बीच प्रदेश के जबलपुर जिले के 16 लोगों ने झूठ बोलकर विदेश की सैर कर ली। इन लोगों ने दिल्ली-मुंबई का बोलकर बैंकॉक-मलेशिया की सैर की। एक संदिग्ध से हुई पूछताछ के बाद दूसरे संदिग्धों के नाम भी सामने आते गए। सभी को स्वास्थ्य विभाग ने जांच के दायरे में ले लिया है। वहीं उनसे मिलने वालों की सूची भी तैयार की गई है। गुमराह करने वाले संदिग्ध यदि संक्रमित निकले तो इन्हें भी एफआईआर का सामना करना पड़ सकता है। खास बात यह है कि सभी 16 लोग पुरुष ही हैं। इनमें से कोई भी महिला नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बैंकॉक और मलेशिया जैसे देशों की यात्रा करने वालों ने अपने माता पिता और परिवार वालों तक से झूठ बोला था। जब विदेश यात्रा करने वालों की सूची तैयार हुई तो उनसे विभागीय अधिकारियों ने संपर्क साधा। 
    बड़ा खतरा यह है कि सभी संदिग्ध कई दिनों से घर,बाजार और अपने-अपने कार्य क्षेत्र में भी आवाजाही करते रहे। यदि इनमें से कोई एक भी संक्रमित निकला तो प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है। केंद्रीय स्तर पर विदेश मंत्रालय और पासपोर्ट कार्यालयों से एक बार में ही विदेश यात्रा करने वालों की सूची मिल सकती थी। लेकिन यह काम पिछले एक हफ्ते में देखने नहीं मिला। पासपोर्ट और वीजा की जानकारी पूरी तरह ऑनलाइन है। यदि यह सूची ऑनलाइन सिस्टम से एक बार में प्राप्त कर ली जाती तो संदिग्धों की जांच करना आसान होता। कलेक्टर ने बताया कि विगत 15 से 20 दिनों के भीतर जिले के 70 से ज्यादा लोगों की सूची तैयार की गई है। जिन्होंने विदेश यात्रा की और वापस शहर आ चुके हैं। इन सभी लोगों की निगरानी व उनसे संपर्क करने का काम भी प्रारंभ कर दिया गया है। खूफिया तंत्र को भी इस काम में लगाया गया है। 
और नया पुराने