संजय दत्त (Sanjay Dutt) का जन्मदिन 29 जुलाई को होता है। इस साल वह अपना 60 वां जन्मदिन मनाएंगे। उनकी प्रोफेशनल लाइफ तो बेहद शानदार रही, लेकिन उनकी पर्सनल जिंदगी में काफी उथल-पुथल रही। उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बता रहे हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ ऐसी बातों की जिनके बारे में आप शायद ही जानते हों।
संजय ने मान्यता दत्त से शादी करने से पहले संजय दत्त ने रिया पिल्लई से 1998 में शादी की थी। जबकि उनकी पहली शादी 1987 में एक्ट्रेस रिचा शर्मा के साथ हुई थी। संजय अपनी पहली पत्नी से बहुत प्यार करते थे।
रिचा ने भी संजय के लिए अपना फिल्मी करियर छोड़ दिया था, लेकिन खबरों की मानें तो दोनों की लवस्टोरी में ब्रेक तब लगा जब रिचा को ब्रेन ट्यूमर हुआ। रिचा अपना इलाज कराने के चलते यूएस चली गई थीं और तीन साल तक वहीं रही थीं। इलाज के बाद जब वह भारत लौंटी तो उन्हें मालूम हुआ कि संजय का माधुरी से अफेयर चल रहा है।
संजय और माधुरी के बारे में जानकर रिचा बुरी तरह टूट गई थीं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था- 'मैं चाहती हूं कि संजय मेरी जिंदगी में वापस आ जाएं। हम दोनों लंबे समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। मैंने संजय से पूछा था कि क्या वो मुझसे डिवॉर्स चाहते हैं तो उसने कहा था नहीं। मैं भी डिवॉर्स नहीं लेना चाहती । बस मैं उन्हें अपनी जिंदगी में वापस पाना चाहती हूं। कुछ भी हुआ हो मैं उससे बहुत प्यार करती हूं। मैं हमेशा उसके साथ खड़ी रहूंगी।'
रिचा अपनी शादी को बचाने के लिए हर प्रयास कर रही थीं, तभी उन्हें मालूम हुआ कि उनको दोबारा ट्यूमर हो गया है। इसके बाद रिचा फिर न्यूयॉर्क चली गईं। इसके बाद दोनों के बीच इतनी दूरियां हो गईं कि आखिरकार उन्हें तलाक लेना पड़ा। एक इंटरव्यू में संजय दत्त की साली एना ने अपनी बहन की शादी टूटने के पीछे माधुरी को जिम्मेदार बताया था।
मूवी मैगजीन से बात करते हुए संजय ने कहा था, 'रिचा की बीमारी की वजह से हमारी शादी नहीं टूटी। ये आरोप बिल्कुल गलत हैं। मैं ऐसा इंसान नहीं हूं जो अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए प्यार करना बंद कर दे क्योंकि उसके बाल झड़ने लगे थे। रिचा के साथ मेरा रिश्ता खत्म हो चुका है। हम अब कभी साथ नहीं आ सकते हैं। मुझे रिचा से कोई शिकायत नहीं है लेकिन उसके पैरेंट्स का हमें अलग करने में पूरा हाथ था।'
संजय दत्त आगे कहते हैं, ' रिचा के पैरेंट्स हम दोनों की जिंदगी में बहुत दखल देते थे। वो हमेशा मुझ पर कुछ ना कुछ आरोप लगाते रहते थे। रिचा की बहन (संजय दत्त की साली) एना हमारे रिश्ते के टूटने की सबसे बड़ी वजह थी। वो ही हम दोनों के बीच गलतफहमी पैदा करती थीं। दिक्कत मेरे और रिचा के बीच थी। अगर किसी एक को झुकना पड़ता तो मैं झुक भी जाता, लेकिन वो हमारे बीच में दखल देने वाली कौन होती है।'
अपने और रिचा के रिश्ते के बारे में संजय ने कहा था, 'जब उसे कैंसर नहीं हुआ था तभी से वो कहती रहती थी कि मुझे भारत से नफरत है । मुझे यहां नहीं रहना। न्यूयॉर्क में मेरे पापा ये हैं वो हैं... और ना जाने क्या-क्या...'। वो हमेशा मुझसे कहती थी, 'तुम्हारा काम मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है। तुम रात 10 बजे तक क्यों काम करते हो। 8 बजे तक घर क्यों नहीं आ जाते । देखिए, वो भी एक एक्ट्रेस रह चुकी थी। उसे पता था कि फिल्म इंडस्ट्री में कैसे काम होता है। लोगों को लगता था कि हमारे रिश्ते में इसलिए दूरियां आईं क्योंकि वो बीमार हो गई थी। जबकि मुझे लगता है कि उसकी बीमारी हमें और करीब ले आई थी लेकिन उसके परिवार ने सब खराब कर दिया।'
जब संजय से पूछा गया कि अगर आपसे फिर से रिचा के साथ रिश्ता जोड़ने के लिए कहा गया तो आप क्या करेंगे। तब संजय ने कहा था, 'हम कई सालों से अच्छे दोस्त की तरह रह रहे हैं। मैं हमेशा उसकी इज्जत करता हूं और मुझे उसकी परवाह है। हमारा रिश्ता टूटने में वो अकेली जिम्मेदार नहीं है। मैं भी हूं। लेकिन अब ये रिश्ता दोबारा नहीं जुड़ सकता। मुझे शादी से डर लगने लगा है।'