अलीराजपुर: पशु पक्षियों के पानी पिने हेतु टंकीयो का वितरण प्रारम्भ

अलीराजपुर निप्र। मूक पशु, पक्षियो की सुरक्षा, संरक्षण एवं संवर्धन करने हेतु प्रतिवर्ष 50 टंकियों का वितरण पूर्व नपा उपाध्यक्ष विक्रम सेन द्वारा किया जाता है। इस वर्ष के दायित्व का निर्वहन आज से प्रारम्भ किया गया तथा शहर मे डेढ़ दर्जन से ज्यादा स्थानों पर पानी की टंकीया रखी गई है। ये वितरण अगले दस दिन तक जारी रहेगा। सिमेंट से निर्मित इन मजबुत टंकीयों मे सद्भावि नागरिकगण प्रतिदिन दो बार पेयजल भरेंगे। टंकी वितरण में आज तिलकराज सेन, घनश्याम सोनी, प्रतिक सेन, कृष्णा राठौड़, नवलसिंह भाई ने सहयोग प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय पर विभिन्न स्थानों पर इन पेयजल टंकीयों से शहर में घुम रहे सेकड़ो पशुओं तथा हजारो पक्षियों के लिए पेयजल की सहज सुविधा उपलब्ध हो गई है। क्योंकि शहर में स्थित दर्जनों सार्वजनिक कुओ तथा बावड़ीयों से सटी हुई होदे बंद हो चुकी है तथा मजबूरी में मूक पशु, पक्षियों को बमुश्किल पानी नालीयो तथा खोदरो से पिना पड़ रहा था।
उक्त जानकारी घनश्याम सोनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने