जबलपुर।पिछले दिनों भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर प्रभात साहू के साथ यातायात पुलिसकर्मी द्वारा की गई अभद्रता को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। घटना के बाद से साहू समाज में गहरी नाराज़गी और आक्रोश व्याप्त है। इसी कड़ी में जिला साहू समाज ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर संबंधित पुलिसकर्मी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की।
साहू समाज के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि यातायात पुलिसकर्मी कृष्णपाल सिंह ने चेकिंग के दौरान न केवल अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया, बल्कि विरोध जताने पर पूर्व महापौर साहू के साथ झूमा-झपटी और सिर पर प्रहार तक कर दिया। समाज का कहना है कि यदि एक प्रतिष्ठित और सम्मानित व्यक्ति के साथ पुलिस का यह रवैया है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा और सम्मान की स्थिति का सहज अनुमान लगाया जा सकता है।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि संविधान किसी भी पुलिसकर्मी को यह अधिकार नहीं देता कि वह आम जनता का अपमान करे या गाली-गलौज की भाषा का इस्तेमाल करते हुए हाथापाई करे। समाज ने चेतावनी दी है कि यदि दोषी पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो आंदोलनात्मक कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा।