ऑपरेशन के बाद महिला की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप, अस्पताल ने कहा- दिल का दौरा पड़ा था



जबलपुर। मेडिकल अस्पताल के सामने स्थित अपेक्स हॉस्पिटल में शनिवार सुबह थायराइड ऑपरेशन के बाद महिला की मौत पर जमकर हंगामा हुआ। मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं, अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों को निराधार बताते हुए मौत का कारण दिल का दौरा बताया है।

ऐसे हुआ पूरा मामला
डिंडोरी जिले के शहपुरा निवासी राजदीप सोनी की पत्नी को थायराइड की समस्या थी। राजदीप के अनुसार, डॉक्टर भारद्वाज ने जांच के बाद ऑपरेशन की सलाह दी थी। इसके बाद महिला को अपेक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. संजय यादव ने थायराइड का ऑपरेशन किया।

ऑपरेशन के बाद बिगड़ी तबीयत
परिजनों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद से ही महिला की तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई। शनिवार सुबह डॉक्टरों ने उन्हें सूचना दी कि मरीज को अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। इस खबर के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए।

अस्पताल प्रबंधन की सफाई
अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों के आरोपों को बेबुनियाद बताया। प्रबंधन का कहना है कि ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा था। ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति बिगड़ने पर लगातार इलाज किया गया, लेकिन अचानक दिल का दौरा पड़ने से उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने